Surat Railway Station Stampede: आगामी छठ त्योहार के लिए बिहार जाने वाली विशेष ट्रेन में चढ़ने के दौरान शनिवार (11 नवंबर) को गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इस वजह से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने बताया कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए. 


मृतक को हो गई हर्ट संबंधी समस्या


उन्होंने बताया, "रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, इस वजह से कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने लगी. एक यात्री को हर्ट संबंधी समस्या हो गई, जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने से पहले सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया. अधिकारियों ने पीड़ित की पहचान अंकित वीरेंद्र सिंह के रूप में की है. 


घायलो से मिलने पहुंचीं राज्य रेल मंत्री


सूरत की सांसद और राज्य रेल मंत्री दर्शना जरदोश घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची. उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, "सूरत में पूरे भारत के लोग रहते हैं. त्यौहार के समय पर सभी लोग अपने गृहनगर जाते हैं, इसमें ज्यादातर रेल परिवहन का इस्तेमाल करते हैं. आज ज्यादा भीड़ के चलते कुछ यात्रिओं को घुटन की शिकायत हुई, रेल प्रशासन ने सतर्कता रखते हुए सभी को मेडिकल ट्रीटमेंट मुहया कराया है."


एसएमआईएमईआर (सूरत म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर जयेश पटेल ने कहा, ‘‘एक आदमी भीड़ के कारण गिर गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत का सही कारण पता चल पाएगा. दो अन्य यात्रियों को सांस लेने में समस्या हुई और उनका इलाज जारी है.’’


प्लेटफॉर्म पर अचानक बढ़ गए यात्री- हर्ष संघवी


हर साल सूरत में हीरा और कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले कई मजदूर छठ पूजा के लिए अपने गृहनगर बिहार और उत्तर प्रदेश स्थित जाते हैं. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, "बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ गई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की. मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही रेलवे स्टेशन जाएंगे.


पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा, "त्योहार के सीजन के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सूरत और उधना से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात करने जैसे विशेष कदम उठाए हैं. इसमें कहा गया है कि पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 46 विशेष ट्रेन चला रहा है, जिनमें से 27 ट्रेन सूरत या उधना रेलवे स्टेशन से चलती हैं या इन स्टेशन से होकर गुजरती हैं. 


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: श्रीनगर की डल झील में नावों में लगी आग, छह हाउसबोट जलकर खाक, तीन शव बरामद