PM Modi On Ayodhya Diwali Celebrations 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिवाली के मौके पर अयोध्या नगरी की खूबसूरती देखकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने बुधवार (30 अक्टूबर) को कहा कि ‘प्रकाश का त्योहार’ दिवाली ‘विशेष’ है, क्योंकि 500 सालों में पहली बार भगवान राम अयोध्या मंदिर में यह पर्व मना रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी ने कहा, "मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है. अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है. 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद आई है. हमारा सौभाग्य है कि हम सभी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने हैं. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देशवासियों के लिए प्रेरणापुंज बने रहेंगे. जय सियाराम!"
दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों की दी बधाई
इसके साथ ही पीएम मोदी ने दीपोत्सव के लिए अयोध्या नगरी के लोगों को बधाई देते हुए कहा, "अद्भुत, अतुलनीय और अकल्पनीय! भव्य-दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्यावासियों को बहुत-बहुत बधाई! लाखों दीयों से आलोकित राम लला की पावन जन्मस्थली पर यह ज्योतिपर्व भावविभोर कर देने वाला है. अयोध्या धाम से निकला यह प्रकाशपुंज देशभर के मेरे परिवारजनों में नया जोश और नई ऊर्जा भरेगा. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों को सुख-समृद्धि और यशस्वी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें. जय श्री राम!"
2024 की दिवाली क्यों है खास?
जनवरी 2024 में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन होने के बाद 2024 में यह पहला दिवाली उत्सव है. मंदिर का निर्माण तब हुआ जब सालों तक चले मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. शीर्ष अदालत ने सरकार को मस्जिद की स्थापना के लिए अयोध्या में भूमि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें: दीपावली के अवसर पर यूपी में 3 दिन की छुट्टी का ऐलान: अयोध्या में चीन की सजावटी वस्तुओं पर प्रतिबंध