दीवाली पर मुस्लिमों से न खरीदें सामान! MP से लेकर बिहार तक मचा बवाल, कहीं लगी होर्डिंग तो कहीं बयान ने बढ़ाया पारा
Diwali 2024: आमतौर पर इस तरह का माहौल चीन से आने वाले सामान को लेकर दिख जाता है. दीवाली या अन्य किसी त्योहार से पहले चीन के सामान के बायकॉट की अपील सामने आ ही जाती है.
दीवाली 2024 से पहले देश के कई राज्यों में बजरंग दल की होर्डिंग्स और यूपी बीजेपी के एक नेता के बयान से सियासी बवाल छिड़ गया है. यूपी के पूर्व बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने अपील की है कि सिर्फ हिंदुओं की दुकानों से ही खरीदारी करें. इसी तरह मध्य प्रदेश में बजरंग दल ने भोपाल से लेकर देवास तक दीवाली की खरीदारी हिंदुओं से करने के होर्डिंग्स लगवा दिए हैं.
हालांकि, बजरंग दल की ओर से लगवाए गए होर्डिंग्स में बीजेपी नेता की तरह खुलेआम हिंदुओं से खरीदारी की बात नहीं की गई है. बजरंग दल के पोस्टरों पर लिखा है कि अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार. दीपावली पर खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदारी से दीवाली मना सकें.
'सनातनी परिवार से ही करें खरीदारी'
यूपी के बस्ती से पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''हिंदुओं के पावन पवित्र त्योहार धनतेरस एवं दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी सनातन धर्मी भाईयों से आग्रह है कि अपने सनातनी परिवार की दुकान से ही खरीदारी करें और त्योहार की खुशियां धूमधाम से अपनों के साथ मनाएं.''
आमतौर पर इस तरह का माहौल चीन से आने वाले सामान को लेकर दिख जाता है. दीवाली या अन्य किसी त्योहार से पहले चीन के सामान के बायकॉट की अपील सामने आ ही जाती है. हालांकि, बीजेपी नेता की अपील को सीधे मुस्लिमों से जोड़ कर देखा जा रहा है.
कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने साधा निशाना
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस मामले पर बीजेपी को निशाने पर ले लिया है. वहीं, बिहार में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी जेडीयू ने इस मामले में मुस्लिम वोटर्स को ऐसा संदेश देने की कोशिश की है, जिससे उसे सियासी नुकसान न हो. जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि हमारे देश में गंगा जमुना की संस्कृति है. छठ महापर्व में मुस्लिम महिला उपवास रखकर चूल्हा बनती है उस चूल्हे पर हिंदू धर्म की महिलाएं छठ व्रत करती है.
ये भी पढ़ें:
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने CM योगी को दिया वो फॉर्मूला, जिससे एक हो जाएंगे हिंदू और मुसलमान