Diwali 2024: हर साल दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह त्योहार अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है और लोग इसे उत्साह के साथ मनाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी अवसर पर भारत के अलग-अलग राज्यों में सरकारी छुट्टियों की भी घोषणा की जाती है लेकिन इस बार दीपावली को लेकर भी लोगों में कन्फ्यूजन हो रहा था कि यह त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या फिर एक नवंबर को. आइए, जानते हैं कि इस बार दिवाली पर किस राज्य में कितनी छुट्टियां मिलेंगी:


यूपी सरकार की ओर से जारी आदेश में 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश दिया गया है, जबकि दो नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी और तीन नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. सरकार की ओर से जारी आदेश में इन दिनों की ही छुट्टी घोषित की गई है, जबकि एक नवंबर को स्थिति साफ नहीं है. महाराष्ट्र में आमतौर पर दिवाली पर दो दिन की छुट्टी रहती है. एक और दो नवंबर को दिवाली पर यहां सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. बच्चों के लिए स्कूलों में दिवाली से पहले और बाद में सात से 10 दिन की छुट्टी हो सकती है. दिल्ली में एक नवंबर को दिवाली की छुट्टी होगी. हालांकि, स्कूलों में बच्चों के लिए 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक की छुट्टी घोषित की गई है, ताकि बच्चे परिवार के साथ इस त्योहार को मना सकें.


तमिलनाडु, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कब हैं हॉलीडे?


तमिलनाडु में इस बार दिवाली पर दो दिन की छुट्टी घोषित की गई है, 31 अक्टूबर और एक नवंबर को. यहां पटाखों और मिठाइयों का विशेष महत्व होता है, इसलिए लोग इस दौरान खास तैयारी करते हैं. गुजरात में दिवाली के साथ-साथ नववर्ष भी मनाया जाता है. यहां दिवाली पर तीन दिन की छुट्टी घोषित की गई है, जो 31 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक होगी. इस दौरान लोग घरों की साफ-सफाई और पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं. पश्चिम बंगाल में काली पूजा और दिवाली एक साथ मनाई जाती है. यहां एक और दो नवंबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही प्रशासन ने 31 अक्टूबर को काली पूजा के अवसर पर भी छुट्टी की घोषणा की है.


मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान?


मध्य प्रदेश में दिवाली के अवसर पर दो दिन की छुट्टी दी गई है. एक और दो नवंबर को सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे. ग्रामीण इलाकों में विशेष रूप से दीयों की सजावट का चलन रहता है. बिहार में इस बार दिवाली पर दो दिन की छुट्टी मिलेगी. एक नवंबर और दो नवंबर को यहां छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही छठ पूजा के लिए भी छुट्टियों का विस्तार किया जा सकता है. राजस्थान में इस साल दिवाली पर तीन दिन की छुट्टी रहेगी. 31 अक्टूबर से लेकर दो नवंबर तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. यहां पर मिट्टी के दीयों और पारंपरिक सजावट की खास परंपरा है.


कर्नाटक, केरल और बाकी राज्य में कब है छुट्टी?


कर्नाटक में दिवाली पर दो दिन की छुट्टी मिलेगी. एक और दो नवंबर को लोग इस त्योहार को पारंपरिक अंदाज में मनाएंगे. यहां दीपावली को खासतौर पर 'बलिपद्यामी' के रूप में भी मनाया जाता है. केरल में दिवाली का इतना अधिक प्रभाव नहीं होता, लेकिन फिर भी इस साल यहां एक दिन की छुट्टी मिलेगी. एक नवंबर को मुख्य दिवाली की छुट्टी होगी. छोटे राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, ओडिशा आदि में दिवाली के अवसर पर एक से दो दिन की छुट्टी मिलेगी. यहां पर स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार छुट्टियों का निर्धारण होता है.


ये भी पढ़ें: Terror Attack In Turkey: तुर्किए की राजधानी में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों के मारे जाने की आशंका