देशभर में आज दीपावली की धूम, हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा रोशनी का पर्व, PM-राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
Diwali Celebration: देशभर में दीपावली की धूम है. हर तरफ सजावट है. लोगों के घरों में आज शाम की दीपावली के लिए खास तैयारियां हो रही हैं. बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है.
Diwali Festival: देशभर में आज रोशनी के त्योहार दीपावली (Diwali) की धूम है. त्योहार को लेकर हर तरफ खुशी और उत्साह का माहौल है. सभी लोग एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दीपावली की बधाई दी. उन्होंने कहा, "दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं. प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए. आशा है कि यह सभी लोग परिवार और दोस्तों के साथ शानदार दीपावली मनाएंगे. इस पर्व के दिन मां लक्ष्मी, देवी सरस्वती, कुबेर और काली मां की पूजा होती है."
दीपावली की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हर किसी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2022
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने की कोशिश करें." उन्होंने सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की.
सभी देशवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें। मैं इस महापर्व पर सभी देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 24, 2022
देशभर में दीपावली की धूम
देशभर में दीपावली की धूम है. हर तरफ सजावट है. लोगों के घरों में आज शाम की दीपावली के लिए खास तैयारियां हो रही हैं. आज मुख्य रूप से माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती, कुबेर और काली मां की पूजा होती है. पूरे विधि विधान के साथ ये पूजा अर्चना की जाती है.
सेना के जवान भी मना रहे दीपावली
देशभर की सड़कों पर लाइटिंग की गई है, हर कौना रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा है. सेना के जवान भी दीपावली का त्योहार खूब धूम से मना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सेना के जवानों ने दिवाली मनाई. वहीं, बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है.
ये भी पढ़ें: