Fire On Diwali Night: दिवाली की रात भारत के कई शहरों में पटाखों के कारण लोग आग में झुलस गए. इसी के साथ कई शहरों में आग का भी तांडव देखने को मिला जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है. राजधानी दिल्ली के रोहिणी, पटना के गांधीनगर, उत्तर प्रदेश के नोएडा और बरेली से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.


दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली में कल दिवाली के अवसर पर आग की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल प्राप्त हुए. 


किसी के हताहत होने की सूचना नहीं


एएनआई ने अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-14 के प्रशांत विहार स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे आग लग गई. दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात करीब 10.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दिवाली की रात उत्तर प्रदेश के बरेली में भी आग का तांडव देखने को मिला. यहां एक शोरूम और बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई, जिसे फायर फाइटर्स ने मौक पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.






पटना में दुकान और नोएडा में फ्लैट में लगी आग


दिवाली की रात बिहार के पटना स्थित गांधी नगर इलाके में एक दुकान में आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी गौर सिटी-2 के 17वीं मंजिल पर भी भीषण आग लग गई. अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, "रात 10:05 पर सूचना मिली थी. आग 18वें फ्लोर के एक फ्लेट तक पहुंची थी. आग पर काबू कर लिया है. आग के कारण का पता नहीं चला है. आग से जनहानी नहीं हुई है."






हैदराबाद में 10 लोग झुलसे


दिवाली के अवसर पर पटाखे फोड़ने के दौरान हैदराबाद में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सिविल सर्जन डॉ. नजाबी बेगम ने बताया, "रविवार को हमारे पास 3 मामले आऐ थे और सोमवार को हमारे पास 10 मामले आए जिनमें  से 4 मामले गंभीर थे. इनमें से एक बच्चे की आंख खराब हो गई और अन्य 3 की सर्जरी होगी."


ये भी पढ़ें-


दिवाली पर खूब चले पटाखे, देश के कई शहरों की बिगड़ी आबोहवा, सामान्य से 10 गुणा खराब हुई दिल्ली-NCR में हवा