Diwali In Ayodhya: अयोध्या में भव्य दीवाली मनाने की हुई शुरुआत, आरती और लेजर शो की प्रदर्शनी, आज 12 लाख दीये जलाकर बनेगा रिकॉर्ड
Ayodhya Wali Diwali: योगी सरकार की ओर से अयोध्या में आज 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी शामिल होंगे.
Diwali In Ayodhya 2021: उत्तर प्रदेश की सरकार 'दीपोत्सव' पर अयोध्या में 12 लाख दीये जलाएगी. इन 12 लाख दीये में नौ लाख सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी में जलाए जाएंगे. वहीं 3 लाख दीये अयोध्या के मठ मंदिरों में जलाए जाएंगे. ये सभी दीये शाम 6 बजे से जलाए जाएंगे. 12 लाख दीये के साथ ही योगी सरकार अयोध्या में दीये जलाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी शामिल होंगे. इस दौरान सीएम योगी सरयू आरती भी करेंगे.
बता दें कि पिछले साल योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 'दीपोत्सव' पर छह लाख से अधिक दीये जलाए थे. सरकार के मुताबिक सोमवार से शुरू हो कर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान रामलीलाओं का मंचन, थ्री डी होलोग्राफिक प्रदर्शन, लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी.
|| दीपोत्सव || ✨
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 2, 2021
कंचन कलश बरे घृतदीपक, होवहिं मंगलचार। 🪔✨
आये राम, रिया लखन संग, अवध के तारनहार।।🪔#BJP4UP pic.twitter.com/oDqm8NRSe8
बता दें कि पिछले साल योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 'दीपोत्सव' पर छह लाख से अधिक दीये जलाए थे. सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार से रामलीलाओं का मंचन किया जा रहा है. इसके अलावा थ्री डी होलोग्राफिक और लेजर शो और आतिशबाजी भी की जाएगी.
अयोध्या में रामलीला का मंचन करने के लिए श्रीलंका से एक सांस्कृतिक टीम को बुलाया गया है. नेपाल के जनकपुर से आई टीम सोमवार को रामलीला का मंचन करेगी, जबकि जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से आई टीमें पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान इसका मंचन करेंगी.
अवध में राम आए हैं...#BJP4UP pic.twitter.com/WAiwJGArFc
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 2, 2021
ग्लास्गो से भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कैसे मिली खास विदाई