देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना काल में भी लोग उत्साहित नज़र आ रहे हैं. दिल्ली समेत पूरे भारत के लोग इसबार दिवाली को अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. दिवाली के मौके पर दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर अंतिम मेट्रो ट्रेन रात 10:00 बजे तक ही उपलब्ध होगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी. मेट्रो इकाई ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं शनिवार को हमेशा की तरह सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से चलेंगी.
डीएमआरसी ने दी जानकारी
डीएमआरसी ने ट्वीट किया,"दिवाली के मौके पर सभी मेट्रो लाइनों पर रात दस बजे अंतिम मेट्रो चलेगी." जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली के मौके पर मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे से ही उपलब्ध होगी. ऐसे में सभी यात्री सुबह 6 बजे से रात 10 तक बजे तक सफर कर सकेंगे.
इन रूटों पर किया गया बदलाव
रिठाला, समयपुर बादली, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर -21, हुडा सिटी सेंटर, वैशाली, कश्मीरी गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), जनकपुरी वेस्ट, मजलिस पार्क, शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन, इन रूटों पर बदलाव किया गया है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर -21 मेट्रो स्टेशन पर भी रात 10 बजे के बाद से सेवाएं बंद रहेंगी.
हर साल किया जाता है समय में बदलाव
आपको बता दें कि दिवाली के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से मेट्रो ट्रेनों के चलने के समय में बदलाव किया जाता है. दिवाली के दिन कम संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऐसे में डीएमआरसी की ओर से हर समय में बदलाव जाता है. कम लोगों के सफर करने से बहुत कम ट्रेनें एक जगह से दूसरी जगह जाती है. इसी को देखते हुए मेट्रो को निर्धारित समय तक चलाने की बजाय पहले ही बंद कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें :-
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह का ट्रैक्टर से खेत जोतते वीडियो वायरल, यहां देखिए