आपसी प्रेम और भाईचारे के इस पर्व के मौके पर लोग एक-दूसरे के साथ मिठाई बांटकर, दिए जालकर खुशियां मनाते हैं. दीपावली के दिन शाम के वक्त लक्ष्मी-गणेश की पूजा करने की भी मान्यता है.
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल हैंडल ट्विटर से ट्वीट कर लिखा, 'दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हैप्पी दिवाली'
पीएम मोदी ने पिछले साल चीन की सीमा पर आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली का जश्न मनाया था. इस बार भी पीएम मोदी जवानों के साथ ही दीपावली का जश्न मनाएंगे.