कोलकाता से दिल्ली तक इन शहरों में फीकी हुई दिवाली, कहीं उठी आग की लपटें, कहीं बस जलकर खाक
Diwali Fire Erupts: गाज़ियाबाद में पूरे जिले में 15 जगह आग लगने की सूचना मिली है. फायर डिपार्टमेंट को शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच कुल 78 कॉल आए हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दिवाली के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में आतिशबाज़ी के कारण कई जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. आज (31 अक्टूबर 2024) उत्तरी चेन्नई के एन्नोर में कमाराज नगर क्षेत्र में एक बड़े आग लगने की घटना की जानकारी मिली है. इस आग के कारण फायरक्रैकरों में विस्फोट हुआ है, जिससे दमकल को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है.
वहीं यूपी के गाज़ियाबाद में पूरे जिले में 15 जगह आग लगने की सूचना मिली है. फायर डिपार्टमेंट को शाम 4 बजे से 9 बजे के बीच कुल 78 कॉल आए हैं, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दिल्ली में बस में आग
दिल्ली में चह्वाला पुलिस स्टेशन के पास एक DTC बस में आग लगने की घटना हुई. पुलिस के मुताबिक, एक यात्री जो कुछ मात्रा में पटाखे ले जा रहा था, उनकी वजह से बस में आग लग गई. इस घटना में एक यात्री और एक सहयात्री को जलने की मामूली चोटें आई हैं. दोनों को IGI अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
झारखंड के बोकारो में आग
झारखंड के बोकारो जिले में भी कई पटाखा दुकानों में आग लगने की घटनाएँ हुई हैं. पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम को गारगा ब्रिज के पास स्थित 13-14 अस्थायी पटाखा दुकानों में आग लग गई. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को अस्थायी रूप से दुकानें लगाने की इजाजत दी थी. बोकारो के BJP MLA बिरंची नारायण ने घटना के बाद कहा कि यदि जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड सक्रिय होते, तो ऐसी घटना नहीं होती.
कोलकाता में एक वृद्ध महिला की मौत
कोलकाता के सारसुना टाउनशिप में काली पूजा की पूर्व संध्या पर एक 82 वर्षीय महिला की साड़ी एक मोमबत्ती से जलने से मौत हो गई. ज्योत्सना डे का शरीर 30 प्रतिशत जल चुका था और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: