नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस का नेतृत्व संकट खत्म करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. डीके शिवकुमार दिनेश गुंडूराव की जगह लेंगे. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को नेता विपक्ष और विधानमंडल दल के नेता के तौर पर बरकरार रखा गया है.
संकटमोचक को इनाम
कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री रहे डीके शिवकुमार को धाकड़ और बाहुबली नेता माना जाता है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बार कांग्रेस पार्टी के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई है. कहा जा सकता है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का पद बतौर इनाम मिला है.
डीके शिवकुमार के सामने चुनौती
डीके शिवकुमार प्रदेश के प्रभावशाली वोक्कालिगा जाति से आते हैं. यह जाति जनता दल सेक्युलर का वोटबैंक मानी जाती है. जाहिर है वोक्कालिगा वोटर को कांग्रेस से जोड़ना डीके की सफलता की पहली कसौटी होगी. इसके साथ ही डीके शिवकुमार को जहां एक तरफ येदुरप्पा सरकार को घेरना होगा, तो दूसरी तरफ सिद्धारमैया के साथ भी तालमेल बिठा कर चलना होगा.
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल डीके शिवकुमार को गिरफ्तार किया था और उन्हें तिहाड़ में रहना पड़ा था. ईडी की इस कार्रवाई को बदले की राजनीति बताते हुए डीके शिवकुमार ने जिस तरह हालात का सामना किया उससे उनकी 'धाकड़' छवि और मजबूत हुई. देखना होगा कि नई जिम्मेदारी में शिवकुमार क्या करिश्मा दिखा पाते हैं?
तीन कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए
नए प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ तीन कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. इनके नाम हैं ईश्वर खंडरे, सतीश झारकीहोली और सलीम अहमद. ये क्रमशः लिंगायत, एसटी और मुस्लिम समुदाय से हैं. साफ है कि नई नियुक्तियों में प्रदेश के जातीय समीकरण का ध्यान रखा गया है.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 सीटों में से कांग्रेस केवल एक सीट जीत पाई थी. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कमिटी को भंग कर दिया था. इसके बाद जुलाई में कुमारस्वामी की सरकार गिरा कर येदुरप्पा ने सरकार बनाई. दलबदल के बाद 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस केवल दो सीटें जीत पाई. इसकी जिम्मेवारी लेते हुए दिनेश गुंडराव और सिद्धारमैया ने इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें:
युवा नेतृत्व के हाथों में दिल्ली कांग्रेस की कमान, अनिल चौधरी बने प्रदेश अध्यक्ष
मध्य प्रदेश में सियासत तेज, कमलनाथ सरकार ने सिंधिया के प्रभाव वाले पांच जिलों के कलेक्टर बदले