बेंगलुरू: कर्नाटक में जारी सियासी तनातनी के बीच लड़ाई हाथापाई पर उतर आई है. खबर है कि बेंगलुरू के जिस होटल में कांग्रेस विधायक रुके हैं वहां कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. नौबत यहां तक आ गई है कि कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दावा है कि देर रात आनंद सिंह और जेएन गणेश के बीच हाथापाई हो गई और सिंह के सिर पर बोतल से मारा गया. हालांकि कांग्रेस ने इन दावों को खारिज किया है.


कर्नाटक के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने कहा कि मुझे मीडिया से जानकारी मिली है. मैं कल आठ बजे तक था. मैं नहीं नहीं जानता हूं लेकिन मैं इस संबंध में जानकारी ले रहा हूं. मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा.'' पार्टी के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार का कहना है कि नेताओं के बीच किसी भी तरह की हाथापाई नहीं हुई है. पूरी पार्टी एकजुट है.





बीजेपी ने रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि एक विधायक अस्पताल में भर्ती है. कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ''कांग्रेस के भीतर सब ठीक नहीं चल रहा है. इससे ज्यादा सबूत की क्या जरूरत है? रिसॉर्ट में कांग्रेसी विधायकों के बीच मार पीट हुई जिसके बाद एक विधायक अस्पताल में भर्ती है.'' साथ ही पार्टी ने कथित तौर पर घायल विधायक आनंद सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की.







बीजेपी कर्नाटक सरकार को कभी अस्थिर नहीं करेगी- बी एस येदियुरप्पा


आपको बता दें कि कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट ईगलटन में रखा गया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी की पहुंच से दूर रखने और खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस आंतरिक लड़ाई से जूझ रही है और बीजेपी पर आरोप लगा रही है.


कांग्रेस के 80 विधायकों में से चार विधायक पार्टी की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं. हालांकि कांग्रेस दावा कर रही है कि सभी विधायक पार्टी के साथ है.


गुरुग्राम से कनार्टक लौटे बीजेपी विधायक
कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक गुरुग्राम से वापस बेंगलुरु लौट आए हैं. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी विधायक गुरुग्राम के एक निजी रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे. सूबे में बीजेपी के 104 विधायक हैं. पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने शुक्रवार को बताया था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के कम से कम आठ विधायक बीजेपी के संपर्क में थे.


कर्नाटक: सरकार बचाने के लिए कांग्रेस का प्लान, मंत्री अपनी कुर्सी छोड़ नाराज विधायकों को देने को तैयार


राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 104, कांग्रेस के 79, जेडीएस के 37, बीएसपी, केपीजेपी के एक-एक और एक निर्दलीय विधायक के अतिरिक्त विधानसभा अध्यक्ष हैं.