DK Shivakumar Speech: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार (28 जून) को ऐसा कुछ कह दिया कि एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार को लेकर चर्चा होने लगी. 


उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वो उन प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर सकते हैं जिसे कि सीएम सिद्धारमैया ने डर के कारण आगे नहीं बढाया था. उन्होंने ये बात प्राचीन विजयनगर साम्राज्य के सरदार केम्पेगौड़ा प्रथम की जयंती के अवसर पर आयोजित एक प्रोग्राम में कही. 


डीके शिवकुमार ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ''साल 2017 में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और तत्कालीन बेंगलुरू शहर विकास (Bengaluru City Development) मंत्री केजे जॉर्ज (KJ George) शहर स्टील फ्लाईओवर को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन से डर गए थे. मैं होता तो प्रदर्शनकारियों से नहीं डरता और आगे प्रोजेक्ट पर काम जारी रखता.'' 


उन्होंने आगे कहा कि कई लोग राज्य में सुरंगों और फ्लाईओवरों के निर्माण का सुझाव देते हैं. पिछली सिद्धारमैया सरकार में वे स्टील ब्रिज बनाना चाहते थे, लेकिन इस पर भारी हंगामा हुआ. इस दौरान  सिद्धारमैया डर गए और इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गए. मैं होता तो मैं नहीं झुकता. 


डीके शिवकुमार की ये टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सिद्धारमैया और उनके बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान हुई थी. इसके बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अलग-अलग समय पर बैठक की थी. कांग्रेस आलाकमान के फैसले के बाद डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद से ही संतुष्ट करना पड़ा था. 






कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के बयान पर मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और मंत्री प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि सिद्धारमैया डरे नहीं थे, लेकिन वो लोगों की राय को लेकर संवदेनशील है. ऐसे में कभी गलत धारण के कारण सही फैसले लेने में देरी हो जाती है. मेरे हिसाब से शिवकुमार के कहने का यह ही मतलब रहा होगा. 


ये भी पढ़ें- सीएम सिद्धारमैया ने खुलवाया 25 साल से बंद सचिवालय का दरवाजा, अशुभ मानकर लगाया गया था ताला