Gautam Adani Fraud Case: अडानी ग्रुप पर अमेरिकी कोर्ट में लगे जुर्माना और जारी हुए वारंट पर देश में सियासी संग्राम लगातार गर्माता जा रहा है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अडानी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर निशाना साधा है. डीके शिवकुमार ने शुक्रवार (22 नवंबर,2024) को सरकार पर उद्योगपति अडानी को बचाने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र को भारत की प्रतिष्ठा बचाने के लिए अडानी को गिरफ्तार करना चाहिए.
केपीसीसी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे नेता राहुल गांधी उद्योगपति अडानी के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहे हैं. इसके बावजूद, जांच एजेंसियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. एक अमेरिकी अदालत ने अडानी को हरित ऊर्जा परियोजना में अनियमितताओं के संबंध में दोषी ठहराया है'.
'अडानी को बचाने का कोई मतलब नहीं'
डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और उन्हें सजा देनी चाहिए. उन्होंने सवालिया अंदाज में पूछा कि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्रियों सहित कई विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया है, वह एक उद्योगपति को क्यों नहीं गिरफ्तार कर सकती है. अडानी को बचाने का कोई मतलब नहीं है. सरकार को देश के उन लोगों की रक्षा करनी है जिन्होंने अडानी की कंपनियों में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया है.
चन्नपटना उपचुनाव पर क्या बोले डीके शिवकुमार ?
कर्नाटक में अडानी की संपत्ति जब्त करने के लिए कांग्रेस सरकार को चुनौती देने वाले भाजपा नेताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जांच शुरू करने दें और राज्य सरकार को कार्रवाई करने के लिए सूचित करें, फिर हम यहां उचित कार्रवाई करेंगे. राज्य में अडानी समूह के 20,000 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि हम किसी भी ऐसे निवेश के खिलाफ नहीं हैं जो साफ-सुथरा हो. हम इन्वेस्ट कर्नाटक कार्यक्रम के दौरान इस पर चर्चा करेंगे. वहीं, चन्नपटना उपचुनाव परिणामों को लेकर उन्होंने कहा "कल एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां उलट जाएंगी.कांग्रेस तीनों सीटों पर जीत हासिल करेगी. "
ये भी पढ़ें: 'जांच होगी तो कड़ी मोदी से जुड़ेगी', अमेरिका में अडानी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद कांग्रेस का हमला