मौसम को देखते हुए पटना जिला अधिकारी ने 5 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले 27 दिसंबर को जिला अधिकारी की तरफ से आदेश जारी किया गया था, जिसमें पटना के सभी स्कूलों के ठंड की वजह से 2 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए थे.
ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर
डीएम कुमार रवि ने पत्र लिखकर कहा है, "बढ़ती हुई ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. लिहाजा जिले के सभी नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा.
गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण 29 ट्रेनों की आवाजाही में दो से नौ घंटे का विलंब हुआ. वहीं मध्यप्रदेश ठंड से दो लोगों की मौत हो गई. एमपी के शिवपुरी और हरदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है.