DMDK नेता प्रेमलता विजयकांत ने कहा- Coronavirus से भी ज्यादा खतरनाक हैं एमके स्टालिन
DMDK प्रमुख विजयकांत की पत्नी प्रेमलता ने कहा कि एमके स्टालिन (डीएमके प्रमुख) कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक वायरस हैं.
चेन्नई: Coronavirus का असर दुनियाभर में देखा जा रहा है. भारत में अब तक 43 मामले सामने आए हैं. अब इसी को लेकर देसिया मोरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) की नेता प्रेमलता विजयकांत ने बेतुकी बयानबाजी की है. उन्होंने डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की तुलना कोरोना वायरस से की है.
DMDK प्रमुख विजयकांत की पत्नी प्रेमलता ने मदुरै में एक सभा में कहा कि स्टालिन कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक वायरस हैं. तमिलनाडु में डीएमके मुख्य विपक्षी पार्टी है और डीएमडीके का गठबंधन सत्तारूढ़ एआईएडीएमके से है.
Premalatha Vijayakanth, DMDK (Desiya Murpokku Dravida Kazhagam) leader and wife of party chief Vijayakanth, at a public meeting in Madurai: MK Stalin (Dravida Munnetra Kazhagam President) is a more dangerous virus than #CoronaVirus. (08.03.2020) #TamilNadu pic.twitter.com/8Yb5OfG9aM
— ANI (@ANI) March 9, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कोरोना वायरस के चार नए मामलों की पुष्टि की है. जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 43 हो गई. चार नए मामलों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और केरल के एक-एक मामले हैं. दुनिया के देशों की बात करें तो कोरोना वायरस से एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.