चेन्नई: करुणानिधि ICU में भर्ती, देर रात कावेरी अस्पताल में किया गया शिफ्ट
अस्पताल की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि करुणानिधि का ब्लड प्रेशर यकायक गिर गया जिससे उनकी हालत और खराब हो गई.
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम करुणानिधि की तबियत ज्यादा खराब होने के चलते देर रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले करुणानिधि का इलाज गुरुवार से उनके आवास पर चल रहा था. 94 साल के एम करुणानिधि यूनिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से पीड़ित हैं.
अस्पताल की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि करुणानिधि का ब्लड प्रेशर यकायक गिर गया जिससे उनकी हालत और खराब हो गई. हालांकि अब ब्लड प्रेशर स्टेबल बताया जा रहा है. और इस वक़्त आइसीयू में है. जहां डॉक्टर्स उन्हें पूरी तरह मॉनिटर कर रहे हैं.
#WATCH: DMK president M. Karunanidhi being taken to Chennai's Kauvery Hospital.#TamilNadu pic.twitter.com/uJ06YHOU5B
— ANI (@ANI) July 27, 2018
बीमार करुणानिधि के लिए हजारों समर्थक दुआ कर रहे हैं. देर रात से ही सैकड़ों समर्थक चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर डेरा डाले हैं.
Chennai: DMK supporters gather outside Kauvery Hospital, where DMK President Karunanidhi is admitted following drop in blood pressure. #TamilNadu pic.twitter.com/WKEUU5Tqmn
— ANI (@ANI) July 28, 2018
बीमार करुणानिधि को देखने के लिए गोपालपुरम स्थित उनके घर पर गुरुवार सुबह से ही नेताओं का तांता लगा हुआ था. तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, मक्कल नीधि मय्यम (एमएसएम) के प्रमुख कमल हासन और केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन ने करुणानिधि के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी.
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वाम नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "थिरु एम.के. स्टालिन और कनिमोझी से बात की. करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे हालचाल लिया और किसी भी प्रकार की सहायता करने की पेशकश की. मैं उनके शीघ्र ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं."
नमाज के लिए लाउडस्पीकर की क्या जरूरत, पढ़ना है तो घर में पढ़ो: राज ठाकरे
10 राज्यों में बच्चाचोरी के अफवाह में लिंचिंग में इस साल मारे गए 19 लोग, वीडियो देखें-