DMK Expelled AR Jaffer Sadiq: द्रमुक (DMK) ने रविवार को फिल्म निर्माता और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के चेन्नई पश्चिम उप-संगठक (एनआरआई विंग) एआर जाफर सादिक को पार्टी को बदनाम करने वाली गतिविधियों में शामिल होने की वजह से डीएमके से निष्कासित कर दिया.


हालांकि पार्टी ने इसे लेकर कोई ज्यादा जाकारी नहीं दी है, लेकिन जाफर सादिक को निष्कासित करने की यह घोषणा दिल्ली से उस रिपोर्ट के आने के बाद हुई है जिसमें सादिक के अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के साथ संबंध होने की बात कही गई है. इस कार्टेल का नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से इसका खुलासा किया था.


हर सदस्य को दी गई जाफर से दूरी बनाने की हिदायत


डीएमके महासचिव दुरई मुरुगन ने रविवार (25 फरवरी) को कहा कि पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिए सादिक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है. बयान में कहा गया है कि पार्टी का कोई भी सदस्य उनके संपर्क में नहीं रहना चाहिए. वहीं भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राज्य सरकार से कार्रवाई करने का आग्रह किया और कहा, "इससे गंभीर संदेह पैदा होता है कि द्रमुक के एक नेता का नाम ड्रग रैकेट से जुड़ा है."


दिल्ली पुलिस और एनसीबी ने की थी बड़ी कार्रवाई


पिछले दिनों न्यूजीलैंड के कस्टम अधिकारियों और ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से मिली सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक संयुक्त अभियान में स्यूडोएफेड्रिन में कारोबार करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था. अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन से मिले इनपुट के आधार पर टीम ने 50 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया था. दिल्ली पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु के तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और इसका सरगना एक फिल्म निर्माता है जो फरार है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने एआर जाफर सादिक का ही नाम लिया था. इसके बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की है. 


ये भी पढ़ें


संदेशखाली हिंसा: जमीन हड़पने का आरोप, चप्पलों से हुई पिटाई, शाहजहां शेख का करीबी TMC नेता अजित मैती गिरफ्तार