चेन्नईः हाथरस की घटना का देश के कई हिस्सों से विरोध हो रहा है. इस बीच सोमवार को डीएमके की महिला शाखा ने हाथरस की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. डीएमके महिला शाखा की सचिव कनिमोझी ने हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सरकार को निशाने पर लिया.


DMK ने निकाला ‘‘हमारी बेटियों को बचाओ’’ मार्च


पुलिस ने बताया कि कनिमोझी ने कार्यकर्ताओं के साथ ‘‘हमारी बेटियों को बचाओ’’ नाम से मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरीकेड को लांघ कर राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.


उत्तर प्रदेश सरकार पर लगे आरोप


तूतीकोरिन की सांसद कनिमोझी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार जितना गायों को बचाने के लिए चिंतित है उतना महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जघन्य रेप हुआ. एक लड़की से बर्बर रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.


कनिमोझी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की सरकार रेप की घटना को दबाने का प्रयास कर रही है और जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गया है.


हाथरस मामले में पांच पुलिसकर्मी हो चुके हैं सस्पेंड 


इस मामले में हाथरस जिले के एसपी समेत 5 पुलिस अधिकारियों सस्पेंड किए जा चुके हैं. पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम प्रवीण कुमार पर घर की महिलाओं को धमकाने और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की है. अभी तक डीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है. यूपी के मुख्यमंत्री ये एलान कर चुके हैं कि हाथरस की घटना की जांच सीबीआई से होगी.


बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी.


इसे भी पढ़ेंः


कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में आए 74 हजार संक्रमण के नए मामले, 76 हजार ठीक हुए, 903 लोगों की मौत


जयंत चौधरी पर लाठचार्ज के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, की नारेबाजी