MK Stalin On Congress Protest: डीएमके नेता एवं तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने ईडी (ED) के सामने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पेशी को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी (Congress) और उसके नेताओं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग कर राजनीतिक प्रतिशोध के अपमानजनक कृत्य की निंदा करता हूं.


उन्होंने आगे लिखा कि आम आदमी के के मुद्दों का कोई जवाब नहीं होने के कारण भाजपा खुद को जनता के आक्रोश से बचाने के लिए इस तरह के भटकाव के हथकंडे अपनाती है. राजनीतिक विरोधियों को राजनीतिक रूप से लड़ा जाना चाहिए, न कि प्रवर्तन निदेशालय को मजबूर करके. बता दें कि, नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की. राहुल गांधी से ईडी ने मंगलवार को भी कई घंटों तक पूछताछ की. वहीं सूत्रों से पता चला है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड जांच में कल लगातार तीसरे दिन फिर से शामिल होने को कहा है. 


पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को लिया हिरासत में


मंगलवार को भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध किया और पैदल मार्च निकाला. इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया. इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं, जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया. जिस तरह से महिला सांसद जेबी माथेर को पुरुष कांस्टेबलों ने घसीटा, जिस तरह से उन्हें पीटा गया वह मोदी सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.


कांग्रेस नेताओं की विपक्ष से अपील


वहीं कांग्रेस (Congress) नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को उनके खिलाफ ईडी (ED), आई-टी विभाग या सीबीआई (CBI) का उपयोग करके परेशान किया जा रहा है. विपक्षी दलों के लिए एक मंच पर एक साथ आने पर विचार करने का समय आ गया है. 


ये भी पढ़ें- 


WTO Meet: भारत ने खाद्य सुरक्षा पर विकसित देशों की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई, कोरोना प्रबंधन पर भी जताई नाराजगी 


Fuel Demand: पेट्रोल और डीजल की डिमांड हुई ज्यादा तो क्या भारत के पेट्रोल पंपों पर तेल की हो गई है कमी?