तमिलनाडु के प्रमुख दल डीएमके के नेता और राज्यसभा सदस्य आरएस भारती को कुछ महीने पहले एक विशेष समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार 23 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पार्टी के संगठन सचिव ने आरोप लगाया कि उन्हें एआईडीएमके की सरकार में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने की कोशिश करने के लिए निशाना बनाया जा रहा है.
फरवरी में दिया था बयान
73 साल के भारती को एक विशेष समुदाय के खिलाफ बयान देने के आरोप में सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ इस संबंध में हाल ही में मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में भारती ने कहना है कि फरवरी में पार्टी की एक बैठक में उन्होंने जो बयान दिया था, उसे ‘‘तोड़ा-मरोड़ा’’ गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी समाचार पत्र में कोई खबर नहीं छपी थी, लेकिन ''सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ मुहिम छेड़ दी.’’
1 जून तक मिली जमानत
इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय कोर्ट ने कुछ घंटों की गिरफ्तारी के बाद 1 जून तक भारती को जमानत पर रिहा कर दिया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता भारती ने चेन्नई में प्रेस से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मीडिया में सामने आए एक मामले पर ‘‘प्रतिक्रिया’’ दी थी और यह बात हुए 100 से अधिक दिन बीत चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वे मुझे आज गिरफ्तार करने आए.’’
उन्होंने दावा किया कि सरकार में भ्रष्टाचार के कुछ मामलों का खुलासा करने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल पर ICMR ने अपनी एडवाइजरी में किया संशोधन, जानिए कौन कर सकता है इस्तेमाल
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का ऐलान- सितंबर से शुरू होगा ‘हुनर हाट’, ‘लोकल से ग्लोबल’ होगी थीम
विशेष समुदाय के खिलाफ ‘अपमानजनक टिप्पणी' के आरोप में DMK नेता भारती गिरफ्तार, 1 जून तक जमानत
एजेंसी
Updated at:
23 May 2020 01:34 PM (IST)
DMK के राज्यसभा सदस्य आरएस भारती पर आरोप है कि फरवरी में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक खास समुदाय के खिलाफ बयान दिया था. हालांकि भारती ने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाया.
(फाइल फोटो- DMK अध्यक्ष MK Stalin के साथ RS Bharathi)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -