तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) ने बुधवार (28 फरवरी) को राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान पार्टी पर निशाना साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने वोटों के लिए दिवंगत जे जयललिता के नाम का सहारा लिया.


डीएमके के कोषाध्यक्ष और पार्टी के संसदीय दल के नेता टीआर बालू ने एक कड़े बयान में प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे, जिसमें तमिलनाडु में बाढ़ के लिए राहत पैकेज की मांग भी शामिल थी.


पीएम मोदी ने साधा था डीएमके पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर अपनी जनसभा में केंद्रीय योजनाओं पर असहयोग सहित कई मुद्दों पर डीएमके की आलोचना की थी और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के दिवंगत मुख्यमंत्रियों एमजी रामचंद्रन और जयललिता की प्रशंसा की थी.


लोकसभा सदस्य बालू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाना चाहते हैं कि जयललिता ने अतीत में (अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली) भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 'गिरा' दिया था. उन्होंने कहा कि जयललिता को भ्रष्टाचार के लिए 'दो बार दोषी ठहराया गया' और सजा दी गई.


'AIADMK के आलोचक रहे हैं पीएम मोदी'
बालू ने कहा कि पीएम मोदी खुद 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान एआईएडीएमके सरकार के आलोचक रहे थे और भ्रष्टाचार को लेकर इसकी आलोचना की थी, 'लेकिन अब वह पलट गए हैं.' बालू ने आरोप लगाया, 'उन मोदी के बारे में क्या कहा जाए जो आज उनकी प्रशंसा कर रहे हैं? पीएम मोदी जयललिता का हवाला देकर वोट पाने का प्रयास कर रहे हैं.'


पीएम मोदी ने की थी इन नेताओं की तारीफ
प्रधानमंत्री ने दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें यकीन है कि तमिलनाडु के लोग केवल अपने परिवारों के लिए काम करने वालों को नकार देंगे और गरीब परिवारों के लिए काम करने वालों का समर्थन करेंगे.


मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने पाकिस्तान से भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट अभिनंदन की रिहाई, कतर से नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों और श्रीलंका तथा अन्य देशों के मछुआरों की रिहाई का जिक्र किया.