Udhayanidhi Stalin Remarks: उदयनिधि स्टालिन का BJP पर तंज, मच्छर भगाने वाले कॉइल की फोटो की शेयर
Stalin Sanatana Dharma Remark: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने हाल ही में विवादित टिप्पणी करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी.
![Udhayanidhi Stalin Remarks: उदयनिधि स्टालिन का BJP पर तंज, मच्छर भगाने वाले कॉइल की फोटो की शेयर DMK leader Udhayanidhi Stalin slams BJP and shared mortein coil photo after he compared Sanatana Dharma with malaria dengue Udhayanidhi Stalin Remarks: उदयनिधि स्टालिन का BJP पर तंज, मच्छर भगाने वाले कॉइल की फोटो की शेयर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/2d7a41f2b9d22cca7a3411f0eb4b06fd1694430059295432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udhayanidhi Stalin Remarks Row: तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने सोमवार (11 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मच्छर भगाने वाले कॉइल की फोटो शेयर की है. उन्होंने हाल ही में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी. उनकी इस पोस्ट को इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने बीती दो सितंबर को चेन्नई में एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, डेंगू और मलेरिया से करते हुए इसे खत्म किए जाने की बात कही थी.
बीजेपी ने की आलोचना, साथियों ने बनाई दूरी
बीजेपी नेताओं समेत कई धर्मगुरुओं ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई थी. वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया में डीएमके के सहयोगी कांग्रेस, टीएमसी ने भी स्टालिन के बयान दूरी बनाते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए और सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.
उदयनिधि स्टालिन ने दी थी सफाई
उदयनिधि स्टालिन ने अपनी सफाई में कहा था, "मैंने सनातन धर्म के बारे में जो भी कहा, वो मैं बार-बार दोहराऊंगा. मैंने जातिवाद की निंदा करते हुए वो बात बोली थी. मैंने सनातन धर्म को मानने वालों के जनसंहार का आह्वान नहीं किया था बल्कि सनातन धर्म की आलोचना की थी." स्टालिन ने सनातन धर्म की टिप्पणी पर आलोचना के बाद बीजेपी की तुलना 'जहरीले सांप' से की.
— Udhay (@Udhaystalin) September 11, 2023
बीजेपी की जहरीले सांप से की तुलना
उन्होंने रविवार (10 सितंबर) को तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "अगर कोई जहरीला सांप आपके घर में घुस जाए, तो उसे फेंक देना ही काफी नहीं होगा क्योंकि वह आपके घर के पास कूड़े में छिप सकता है. जब तक आप झाड़ियां साफ नहीं करेंगे, सांप आपके घर में लौटता रहेगा. इसलिए 2024 में लोगों को तमिलनाडु से बीजेपी को हटाने के लिए तैयार रहना चाहिए."
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)