Dayanidhi Maran News: दयानिधि मारन के विवादित बयान से सवालों में इंडिया गठबंधन, RJD और JDU ने काटा बवाल, BJP ने पूछा- कांग्रेस चुप क्यों?
Dayanidhi Maran: दयानिधि मारन के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस, RJD और JDU पर हमलावर हो गई है. पार्टी ने पूछा है कि इंडिया गठबंधन देश को बांटने का काम कर रहा है. इस बयान पर कांग्रेस चुप क्यों है.
Dayanidhi Maran Controversy: अपने सांसदों के विवादास्पद बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार विवाद डीएके के सांसद दयानिधि मारन के एक बयान से उठा है. इस बयान की निंदा कई नेताओं ने की है. इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य सहयोगी दलों ने भी डीएमके नेता के इस बयान की आलोचना की है.
वहीं, बीजेपी ने इस बयान के बाद इंडिया गठबंधन में शामिल यूपी और बिहार के राजनीतिक दलों पर भी हमला किया है. बीजेपी का कहना है कि इंडिया गठबंधन जाति, भाषा और धर्म के नाम पर देश के लोगों को बांटने का काम कर रहा है.
क्या है विवादित बयान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डीएमके के सांसद दयानिधि मारन कहते हैं कि, “जो भी लोग उत्तर प्रदेश या बिहार में हिंदी सीखते हैं वे तमिलनाडु में आकर शौचालय साफ करने, रोड साफ करने या फिर कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में मज़दूरी करने का काम करते हैं.”
विरोध में उतरे कई नेता
इस विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इन सभी ने दायनिधि मारन के इस बयान की निंदा की है.
यूपी-बिहार के लिए ऐसी बातें निंदनीय - तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, “सबसे पहले मुझे कहना होगा कि DMK सामाजिक न्याय में विश्वास करता है. अगर उस पार्टी के किसी नेता ने यूपी और बिहार के लोगों के बारे में कुछ कहा है तो यह निंदनीय है. हम इससे सहमत नहीं हैं. यूपी और बिहार के मजदूरों की मांग पूरे देश में है. अगर बिहार और यूपी के लोग दूसरे राज्यों में नहीं जाएंगे तो इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा. लोगों को इसे समझना चाहिए, लेकिन बिहार और यूपी की पूरी आबादी के बारे में अपमानजनक बातें करना निंदनीय है.
हम जानते हैं कि कैसे विरोध करना है - जेडीयू प्रवक्ता
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, “बिहारियों ने अपनी योग्यता, कड़ी मेहनत से पूरे देश और विदेश में अपनी पहचान बनाई है और बड़े पदों पर आसीन हुए हैं. हम देश में हर जगह अपनी सेवाएं देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी हमारी बिहारी अस्मिता (गौरव) को ठेस पहुंचा सकता है और हम इसे बर्दाश्त करेंगे. हमें हमेशा विनम्रता का पाठ पढ़ाया गया है लेकिन हम जानते हैं कि विरोध कैसे करना है.''
गिरिराज किशोर ने लालू और नीतीश से पूछा सवाल
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, “क्या नीतीश कुमार और लालू यादव हिंदी भाषी लोगों पर गठबंधन सहयोगियों की ओर से व्यक्त किए गए विचारों से सहमत हैं? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि डीएमके और इंडिया ब्लॉक को हिंदी भाषी लोगों से इतनी नफरत क्यों है. ”
बीजेपी भी हुई हमलावर, इंडिया गठबंधन से पूछे सवाल
भाजपा नेता अमित मालवीय और शहजाद पूनावाला ने भी द्रमुक सांसद पर निशाना साधा. एक्स (पहले ट्विटर) पर मालवीय ने लिखा “इंडिया गठबंधन के नेता और डीएमके सांसद दयानिधि मारन कहते हैं कि यूपी और बिहार से हिंदी भाषी आते हैं और तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं. राहुल गांधी और नीतीश कुमार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस और जेडीयू की भी यही स्थिति है. इंडिया गठबंधन का विभाजनकारी एजेंडा पूरी ताकत से सामने आ गया है.” वहीं, शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह एक सुनियोजित रणनीति है और कोई संयोग नहीं है. डीएमके सांसद एस सेंथिलकुमार के आपत्तिजनक बयान के बाद अब डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी भाषी उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है, यह डीएमके की आदत बन गई है लेकिन कांग्रेस और भारत गठबंधन की अन्य पार्टियां इस बारे में कुछ नहीं बोल रही हैं.”
तमिलनाडु बीजेपी के नेताओं ने भी की निंदा
तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नारायणन तिरुपति ने कहा, “हालांकि यह एक पुरानी टिप्पणी है, लेकिन यह द्रमुक नेताओं के असली रंग को दर्शाता है जो उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपमानजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं.”
सांसद सेंथिल ने भी दिया था विवादित बयान
कुछ दिन पहले ही डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने हिंदी पट्टी के प्रदेशों को लेकर विवादित बयान दिया था. सेंथिल कुमार के पांच राज्यों में से तीन में बीजेपी की जीत पर कहा था कि, “बीजेपी की ताकत केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीतना है. इन राज्यों को हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं. आप (बीजेपी) दक्षिण भारत नहीं आ सकते. केरल, तमिलनाडु कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुए सभी नतीजे देखें, हम वहां बहुत मजबूत हैं.”
ये भी पढ़ें