डीएमके सांसद कनिमोई कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती, चुनावी सभाएं रद्द
तमिलनाडू में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज़ी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 12 हज़ार 750 तक पहुंच गया.
चेन्नई: डीएमके सांसद कनिमोई कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमिलनाडू में 6 अप्रैल को एक ही चरण में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमित होने की वजह से अब कनिमोई का विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
आपको बता दें कि तमिलनाडू में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेज़ी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 12 हज़ार 750 तक पहुंच गया.
गौरतलब है कि डीएमके कांग्रेस के साछ गठबंधन में तमिलनाडु के चुनावी मैदान में उतरी है. कांग्रेस डीएमके गठबंधन को राज्य में अपनी जीत का पूरा भरोसा है. डीएमके के और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता राज्य में चुनावी सभाओं में अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
आठ राज्यों में तमिलनाडु भी शामिल आठ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी हुई है और शनिवार को रिपोर्ट कुल मामलों में से 81.42 प्रतिशत नए मरीज इन्हीं प्रदेशों से हैं. मंत्रालय के मुताबिक, इन आठ राज्यों में, महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं.
बदरुद्दीन अजमल के बेटे के 'लुंगी वालों की सरकार' वाले बयान पर पीएम मोदी का निशाना, जानें क्या कहा है