(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DMK सांसद सेंथिलकुमार ने हिंदी राज्यों को बताया गौमूत्र राज्य, केंद्रीय मंत्री बोलीं- जल्द ही इसके फायदों के बारे में पता चल जाएगा
DMK Leader Controversial Remark: डीएमके सांसद सेंथिलकुमार एस ने संसद में बीजेपी पर निशाना साधते हुए हिंदी राज्यों की तुलना गौमूत्र से कर दी, जिसके बाद बीजेपी ने कड़ा पलटवार किया है.
Senthilkumar S Remarks Row: पांच राज्यों में से तीन (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में बीजेपी की जीत पर विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल डीएमके के एक सांसद ने विवादित बयान देते हुए हिंदी राज्यों की तुलना गौमूत्र से कर दी, जिस पर बीजेपी की ओर से कड़ा पलटवार किया जा रहा है.
दरअसल, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान डीएमके सांसद सेंथिलकुमार एस कहा, ''...इस देश के लोगों को सोचना चाहिए कि इस बीजेपी की ताकत केवल मुख्य रूप से हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं...'' सेंथिलकुमार के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यहां तक कहा कि डीएमके को जल्द ही 'गौमूत्र' के फायदों के बारे में पता चल जाएगा.
सेंथिल कुमार एस का यह बयान पिछले दिनों डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर सनातम धर्म पर विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद आया है. स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म का पूरी तरह से उन्मूलन कर देना चाहिए.
सेंथिलकुमार के बयान पर क्या बोली कांग्रेस?
विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल कांग्रेस और आरजेडी ने डीएमके नेता के बयान से किनारा किया है जबकि बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. डीएमके नेता के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''...इस बात से हमारा कोई लेना-देना नहीं है...''
किस संदर्भ में यह बयान दिया, ये तो वो ही जानें- आरजेडी नेता
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''उन्होंने (डीएनवी सेंथिलकुमार एस) किस संदर्भ में यह बयान दिया, ये तो वो ही जानें, बीजेपी के लिए भावनात्मक मुद्दा ही चुनावी मुद्दा बनता है. बीजेपी दिन में सपने न देखे. किस संदर्भ में कहा गया, ये वो ही जानें, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हमारे लिए धर्म और भगवान चुनावी विषय नहीं हैं.''
देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी- मीनाक्षी लेखी
बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा, ''यह ओछी मानसिकता का परिचायक है... यह जनादेश है. राज्य की जनता ने विश्वास किया है और बीजेपी को वोट दिया है..." केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह 'सनातनी' परंपरा का अनादर है. डीएमके को जल्द ही 'गौमूत्र' के फायदों के बारे में पता चल जाएगा. वे अच्छी तरह से जानते हैं कि इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जो भी देश की भावनाओं से खेलने की कोशिश करेगा, उसे जनता से करारा जवाब मिलेगा...''
कुछ दिन में पूरे साफ हो जाएंगे- अश्विनी चौबे
बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ''इस प्रकार की गंदी और ओछी बातें करने वाले लोग, सनातन का अपमान करने वाले लोग अभी आधा ही साफ हुए हैं. कुछ दिन में पूरे साफ हो जाएंगे. जो गौ, गंगा, गीता, गायत्री का सम्मान नहीं करेगा, वह समाप्त हो जाएगा.''
क्या कांग्रेस डीएमके की बातों से सहमत है- खुशबू सुंदर
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा, ''...संसद के भीतर सेंथिल कुमार का उत्तर भारतीयों पर 'गौमूत्र' वाले तंज से हमला करना डीएमके की मानसिकता को दर्शाता है. सनातन धर्म से लेकर गौमूत्र तक वे केवल विभाजन की बात कर सकते हैं. कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि क्या उसमें इनका मुकाबला करने का साहस है क्योंकि उसने इनमें से एक राज्य पर शासन किया है. क्या वो डीएमके की बातों से सहमत है? क्या यह भारत की हार्ट लैंड में रहने वाले लोगों पर सीधा नस्लवादी हमला नहीं है? ...सेंथिल कुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए.''
यह भी पढ़ें- DMK सांसद सेंथिल कुमार के विवादित बोल, कहा- 'बीजेपी सिर्फ गौमूत्र वाले राज्यों में जीतती है'