नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता एम करुणानिधि की तबियत कल रात बिगड़ गई. करुणानिधि का इलाज उनके आवास पर ही किया जा रहा है. कावेरी अस्पताल के डॉक्टर पूर्व सीएम का इलाज कर रहे हैं. करुणानिधि के बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष स्टालिन ने बताया कि वे बुखार से पीड़ित हैं. 94 वर्षीय नेता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है.
करुणानिधि की तबियत खराब होने की खबर लगते ही डीएमके के समर्थक आवास के बाहर जुटने लगे. वहीं कई राजनेताओं ने भी करुणानिधि के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''एम के स्टालिन और कनिमोझी जी से बात की. उनसे करुणानिधि की तबीयत के बारे में पूछा. मैं करुणानिधि के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना करता हूं.''
इससे पहले तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के नेता और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने करुणानिधि के आवास का दौरा किया था. पन्नीरसेल्वम के साथ मौजूद रहे तमिलनाडु के मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी का करुणानिधि के निवास जाना राजनीतिक सभ्यता है. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता 2016 में इलाज कर रहीं थीं तब डीएमके प्रतिनिधिमंडल अपोलो अस्पताल गया था.
वहीं मक्कल नीधि मय्यम (एमएसएम) के प्रमुख और फिल्म अभिनेता कमल हासन ने भी पूर्व मुख्यमंत्री का हाल जाना. करुणानिधि के घर पर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. बाद में दयानिधि मारन, बीजेपी नेता एसवी शेखर, समेत कई नेता उनके आवास पर पहुंचे.