(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'240 पर सिमटी बीजेपी, ये 'INDIA' गठबंधन की जीत...', लोकसभा चुनाव नतीजों पर बोले स्टालिन
MK Stalin On LS Polls: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का कहना है कि लोकसभा चुनावों के रिजल्ट ऐतिहासिक रहे, क्योंकि भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने में असफल रही.
MK Stalin On LS Polls: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का कहना है कि लोकसभा चुनावों के रिजल्ट ऐतिहासिक रहे, क्योंकि भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने में असफल रही. कोयंबटूर के एकक कार्यक्रम में पहुंचे डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि नरेंद्र मोदी एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन के कारण ही पीएम बन पाए हैं. उन्होंने कहा, ये मोदी की हार थी, क्योंकि उनको सरकार बनाने के लिए सहयोगियों पर डिपेंड रहना पड़ा.
इंडिया गठबंधन के तमिलनाडु में सबसे बड़े घटक दल डीएमके के नेतृत्व में कांग्रेस ने दक्षिणी राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर और पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश की एक संसदीय क्षेत्र पर जीत हासिल की. भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ 240 सीटों में सिमट कर रह गई और ये इंडिया गठबंधन की 41वीं जीत है.
2026 में AIDMK को खत्म कर देगी DMK
स्टालिन ने कहा कि ये हमारे लिए साधारण नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक जीत है.उन्होंने कहा कि ये डीएमके कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की जीत है. अब भाजपा सरकार वो सब नहीं कर सकती जो वो चाहती है. स्टालिन ने जनता को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि 2026 के विधानसभा चुनावों में डीएमके विपक्षी एआईएडीएमके को खत्म कर देगी.
सहयोगी दलों की मदद से एनडीए ने बनाई सरकार
पीएम मोदी के नेतृत्व की पहले दो कार्यकालों में भाजपा को 543 में से 283 और 303 सांसद थे. तीसरी बार जीते तो हैं, लेकिन तीसरी बार सरकार बनी भी तो गठबंधन में सहयोगियों से समर्थन के साथ. लोकसभा चुनावों मेंं टीडीपी ने 16 और जेडीयू ने 12 लोकसभा सीटें जीती, इनका समर्थन भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हो गया था. संसद के निचले सदन में एनडीए के कुल 293 प्रतिनिधि हैं, जबकि इंडिया गठबंधन की 235 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें- निज्जर मुद्दे पर तनाव के बीच PM मोदी के साथ बैठक में क्या हुई बात, कनाडाई PM ट्रूडो ने किया खुलासा