चेन्नई: द्रमुक ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने के लिये पुडुचेरी के अपने पदाधिकारी के वेंकटेशन को सोमवार को निलंबित कर दिया. वेंकटेशन ने विधानसभा की सदस्यता से रविवार को इस्तीफा दे दिया था. वह पुडुचेरी विधानसभा में थट्टनचावडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.


वेंकटेशन ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया- दुरै मुरुगन


वेंकटेशन ने अपने इस्तीफे के लिये विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांगों को पूरा करने के लिये कोष के अभाव को जिम्मेदार ठहराया. द्रमुक महासचिव दुरै मुरुगन ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘वेंकटेशन ने पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया और उसे बदनाम किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें प्राथमिक सदस्यता समेत पार्टी के सभी पदों से निलंबित किया जा रहा है.’’ वी नारायणसामी नीत कांग्रेस सरकार सोमवार को गिर गई.


मत विभाजन से पहले ही दिया इस्तीफा


पिछले कुछ दिनों में कई विधायकों के इस्तीफे की वजह से 33 सदस्यीय विधानसभा में उसके समर्थक विधायकों की संख्या मात्र 11 रह गई थी जबकि विपक्ष के विधायकों की संख्या 14 थी, जबकि सात सीटें खाली हैं. मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उनकी मंत्रिमंडल ने सोमवार को सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद मत विभाजन से पहले ही इस्तीफा दे दिया था.


यह भी पढ़ें.


पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर शिवसेना ने केंद्र पर साधा निशाना, अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए कही ये बात