तमिलनाडु: DMK ने विधायक केके सेल्वम को पार्टी से निलंबित किया, BJP दफ्तर का किया था दौरा
डीएमके के बागी विधायक ने कहा कि फैमली पार्टी की तरही डीएमके काम कर रही है.
चेन्नई: तमलिनाडु में विपक्षी दल डीएमके ने विधायक केके सेल्वम को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उन्होंने इस कार्रवाई के बाद कहा कि डीएमके 'फैमली पार्टी' की तरह काम कर रही है. थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र से विधायक सेल्वम ने बीजेपी दफ्तर का दौरा किया था. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. खबर है कि सेल्वम जल्द ही जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामेंगे.
डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा, “द्रमुक (डीएमके) मुख्यालय कार्यालय सचिव और कार्यकारी समिति के सदस्य कू का सेल्वम को आज से उनके पदभार से मुक्त किया जाता है.”
थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सेल्वम ने मंगलवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान सुशासन के लिये मोदी की तारीफ की और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिये शुभकामनाएं दीं.
भगवा पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच उन्होंने ऐसी खबरों को खारिज किया और यह कहते रहे हैं कि वह दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर अपने विधानसभा क्षेत्र की रेल परियोजनाओं पर चर्चा के लिये आए थे.
उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने अवसर का लाभ उठाते हुए नड्डा से भी मुलाकात की और उनसे अयोध्या की तरह रामेश्वरम और भगवान राम से जुड़े अन्य स्थलों को विकसित करने का अनुरोध किया.
Tamil Nadu: DMK MLA Ku Ka Selvam, who has been temporarily suspended by the party, visits BJP office in Chennai. He says, "The DMK now functions as a family's party." pic.twitter.com/8GWMDkHxvJ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
थाउजेंड लाइट्स चेन्नई में एक अहम निर्वाचन क्षेत्र है. इस विधानसभा सीट के अंतर्गत लोकप्रिय अभिनेता और शीर्ष राजनेता आते हैं. DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.