नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो में तकनीकी गड़बडी के कारण येलो लाइन रूट पर ट्रेनों रुक-रुक कर चल रही है. गड़बड़ी कुतब मिनार स्टेशन से लेकर सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन के बीच में है. मेट्रो ट्रेन देर से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जामा हो गई है.


एक यात्री ने बताया कि करीब 20-25 मिनट तक मेट्रो ट्रेन रुकी रही. इस कारण ट्रेन के अंदर सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला गया.


फिलहाल येलो लाइन पर मेट्रो को दो हिस्सों में बांटकर चलाया जा रहा है. मेट्रो को हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुर और समयपुर बादली से कुतुब मिनार तक के लिए चलाया जा रहा है.


छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर खराबी के बाद कुतुब मिनार से सुल्तानपुर के बीच मेट्रो पूरी तरह से रुक गई है. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को लेकर कुतुब मिनार से लेकर सुल्तानपुर तक मेट्रो फीडर बस की सुविधाएं बहाल कर दी गई है.


यूपी: एक्वा मेट्रो लाइन के सभी स्टेशनों के लिये चलेंगी फीडर बसें, जाने लें कौन-कौन से स्टेशन हैं शामिल


मिठाई तैयार, नतीजों का इंतजार। चुनाव आयोग पहुंचा विपक्ष। देखिए बड़ी राजनीतिक खबरें