नई दिल्ली: लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का मजा किरकिरा न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों से खास अपील की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रा के दौरान गेम ऑफ थ्रोन्स (जीओटी) की सीरीज देखने वालों से ईयरफोन इस्तेमाल करने की अपील की है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो चाहती है कि एक यात्री के जीओटी देखने के कारण दूसरे यात्री का इस सीरीज को लेकर सस्पेंस खत्म न हो.


बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने इस संबंध में अपने आधिकारिक अकांउट से एक ट्वीट किया है. दिल्ली मेट्रो ने कहा, ‘‘ट्रेन ऑफ थ्रोन्स में देखिए सीजन का आखिरी पड़ाव, लेकिन बाकियों का मजा किरकिरा नहीं करें. यदि आप मेट्रो में जीओटी देख रहे हैं, तो ईयरफोन का इस्तेमाल अवश्य करें.’’





इस ट्वीट के साथ ही सीरीज की मुख्य किरदार सांसा स्टार्क का एनिमेटेड पोस्टर भी शेयर किया गया है. सांसा स्टार्क का किरदार सोफी टर्नर ने निभाया है. पोस्टर में लिखा है, ‘‘सांसा ट्रेन ऑफ थ्रोन्स में जीओटी देख रही हैं. वह हेडफोन का इस्तेमाल कर रही हैं. वह अन्य लोगों का मजा किरकिरा नहीं कर रही. सांसा जैसा बनिए.’’


बता दें कि एचबीओ की अत्यंत लोकप्रिय सीरीज जीओटी का प्रीमियर साल 2011 में हुआ था और आठ सीजन और 73 कड़ियों के बाद सोमवार को यह सीरीज समाप्त हुई. जीओटी अमेरिकी लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन के उपन्यास ‘ए सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर’ पर आधारित है.

यह भी पढ़ें-
सुशील मोदी का मानहानि मामला: कोर्ट में आज व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे राहुल गांधी

Exit polls: सभी सर्वे से उलट न्यूज एक्स-नेता ने कहा, NDA को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत

CM कुमारस्वामी बोले- मीडिया पर कंट्रोल के लिए कानून लाने पर कर रहा हूं विचार

इंटरनेट विज्ञापन देने में मोदी की पार्टी अव्वल, BJP ने कांग्रेस के मुकाबले पांच गुना अधिक राशि का दिया एड