नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एरोसिटी-तुगलकाबाद गलियारे का निर्माण चौथे चरण की परियोजना के रूप में हो रहा है और डीएमआरसी ने इसे 'सिल्वर लाइन' नाम दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
यह दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का 10वां गलियारा होगा, इसलिए इसे लाइन 10 कहा भी जाएगा. डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ' चौथे चरण के तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो गलियारे के रंग कोड के लिए सिल्वर का चयन किया गया है.'
आपको बता दें, दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रयासों को बढ़ाते हुए डीएमआरसी ने कोच के भीतर फर्श पर संकेतक लगाए हैं. इस तरह के संकेतक इससे पहले हर दूसरी सीट पर लगाए जा चुके हैं. कोविड-19 के प्रसार को रोकने और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है.
यह भी पढ़ें.
चीन के सामने विदेश मंत्रालय ने उठाया जासूसी का मुद्दा, दिए जांच के आदेश
ड्रग्स मामले में बढ़ सकती हैं करण जौहर की मुश्किलें, तेज हुई पार्टी की जांच की मांग