(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Prophet Muhammad: नुपुर शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें मुंब्रा पुलिस ने भेजा समन, 22 जून को करेगी पूछताछ
Prophet Muhammad Controversy: नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. अब उन्हें मुंब्रा पुलिस ने समन भेजकर तलब किया है.
Prophet Muhammad Controversy: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पैगंबर मोहम्मद पर की गई उनकी टिप्पणी के बाद जैसे परेशानियों ने उनका दामन थाम लिया है. पहले खाड़ी देशों की नाराजगी की वजह से उन्हें खुद को बचाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब मुंब्रा पुलिस ने उन्हें समन भेज डाला. उन्हें पुलिस ने 22 जून को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.
विवादित टिप्पणी पर नुपुर को आया समन
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद(Prophet Muhammad) पर टिप्पणी को लेकर अब बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर मुंबई के पायधुनी, ठाणे शहर के मुंब्रा, पुणे में मामला दर्ज किया गया है. यहां से उन्हें समन भेजा गया है और 22 जून को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद से ही बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के सितारे गर्दिश में हैं. इसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों को देखते हुए नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने सभी मीडिया हाउस से अपील करते हुए कहा था कि उनके घर का पता सार्वजनिक नहीं किया जाए, क्योंकि इससे उनको और उनके परिवार को खतरा हो सकता है. इन धमकियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है.
किस बयान से हुआ विवाद शुरू
नुपुर शर्मा ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रही एक डिबेट में हिस्सा लेने गई थीं. वहां उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित शब्द कह दिए थे. दरअसल, बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर कहा था कि यदि लोग लगातार हिंदू आस्था का मजाक उड़ा रहे हैं, तो वह भी इस्लाम को लेकर ऐसा कर सकती हैं. इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी एक घटना का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया था. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बवाल होना शुरू हो गया. इसके बाद से ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी और इसी को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें उनके पद से सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें:
Ashok Pandit: BJP से नुपुर शर्मा के निलंबन पर भड़के फिल्म मेकर अशोक पंडित, ट्वीट कर जताई नाराजगी