सोशल मीडिया पर ना डालें बच्चों को गोद लेने वाले मैसेज, इससे तस्करी को मिल सकता बढ़ावा- मंत्रालय
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर आम लोगों से कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने के लिए सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से बचने की अपील की. मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस तरीके से गोद लेने से बच्चों की तस्करी भी हो सकती है.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर आम लोगों से कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने के लिए सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से बचने की अपील की. मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस तरीके से गोद लेने से बच्चों की तस्करी भी हो सकती है.
मंत्रालय ने हाल ही में राज्यों को पत्र लिखकर ऐसी गतिविधियों की निगरानी करने और यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि ऐसे अनाथ बच्चों को जिला बाल कल्याण समितियों के समक्ष पेश किया जाए. मंत्रालय इस मामले को लेकर कई बार इस तरह के अलर्ट जारी कर चुका है.
पब्लिक नोटिस जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा, "अगर कोई बच्चा कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खोता है और उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो बच्चे को 24 घंटे के भीतर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाना चाहिए." नोटिस में यह भी कहा गया है कि ऐसे बच्चों की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन- 1098 पर शेयर की जा सकती है.
देश में लगातार बढ़ रही मामलों की संख्या
देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. हालांकि अब मामले घटने लगे हैं. देश में रविवार को कोरोना वायरस के दो लाख 81 हजार 386 नए मामले सामने आए. बड़ी बात यह थी कि देश में 27 दिनों बाद 3 लाख से कम केस आए. आखिरी बार तीन लाख से कम केस 20 अप्रैल 2021 को आए थे. तब मामलों की संख्या दो लाख 95 हजार थी. वहीं, कोरोना से रविवार को 4 हजार 106 लोगों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें:-
लगातार तीसरे दिन महाराष्ट्र में आए 40 हजार से कम कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 974 लोगों की मौत