फाइल लटकाने वाले बाबुओं पर गृहमंत्री अमित शाह सख्त, जारी किया कड़ा निर्देश
गृहमंत्री अमित शाह अपने मंत्रालय में कामकाज में तेजी लाना चाहते हैं. इस सिलसिले में उन्होंने आदेश जारी किया है कि तमाम अटकी हुई फाइलों को 15 दिनों के अंदर क्लियर करें. वह इस सिलसिले में लगातार बैठकें भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह अपने मंत्रालय में कामकाज को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं. गृहमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि लटकी हुई फाइलें जल्द से क्लियर हों और 15 दिनों के अंदर इन फाइलों का रिव्यू हो. गृह सचिव राजीव गाबा ने इस संबंध में सभी डिवीजन को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से कहा गया है कि गृहमंत्री किसी तरह की देरी नहीं चाहते हैं.
समस्या होने पर तत्काल गृह सचिव को बताएं
गृह मंत्रालय की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिन फाइलों को निबटाने में कोई समस्या आती है उस संबंध में तत्काल गृह सचिव को बताया जाए. ऐसे मामलो की एक लिस्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाए. इस लिस्ट में इस बात का भी उल्लेख किया जाए कि ये फाइलें क्यों नहीं निबटायी गई या इसे निबटाने मे क्यों देरी हुई. गृह सचिव अगले 15 दिनों के भीतर इस मालमे में एक समीक्षा बैठक करेंगे.
लगातार कर रहे हैं बैठकें इससे पहले बता दें कि गृहमंत्री का पद संभालते ही अमित शाह लगातार बैठकें कर रहे हैं. तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द काम निपटाने का आदेश दिया गया है. वहीं, कार्य में लापरवाही बरतने के कारण वित्त मंत्रालय से 12 बड़े अधिकारियों को कंपल्सरी रिटायरमेंट दे दिया गया. इससे मोदी सरकार ने एक साफ संदेश देने की कोशिश की है कि नौकरशाही में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
J&K: अनंतनाग में आतंकियों से एक बार फिर एनकाउंटर शुरू, इलाके में छिपे हैं दो से तीन आतंकी
सिख ड्राईवर पिटाई मामला: मुखर्जी नगर थाने का घेराव, भारी संख्या में फोर्स तैनात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट भारत 2027 में चीन को पीछे छोड़ बन जाएगा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश- UN रिपोर्ट