नई दिल्लीः कांग्रेस की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की डेथ एनिवर्सिरी को लेकर पर किए गए ट्वीट के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विरोध जताया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए टीएमसी नेता कुणाल घोष ने लिखा कि कांग्रेस देश और बंगाल के लोगों की भावनाओं के साथ खेलाना बंद कर दे.


कुणाल घोष ने लिखा, ''इस ट्वीट पर कड़ी आपत्ति है. मृत्यु की यह तिथि तय नहीं है. कांग्रेस और बीजेपी की सरकार दोनों ने नेताजी के अंतिम क्षणों के बारे में वास्तविक तथ्यों का पता लगाने की कोशिश नहीं की है. बंगाल और भारत की भावनाओं से न खेलें. पहले मौत साबित करे और फाइलों को प्रकाशित करें.''






इससे पहले कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी. कांग्रेस ने लिखा था, ''भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हैं. एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, एक परम देशभक्त और भारत का गौरवान्वित सपूत. राष्ट्र के लिए उनके योगदान को अंत तक याद और सम्मानित किया जाएगा.''


बता दें कि आए दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं और राजनीति करने की बात करते रहते हैं.


महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़े जाने के खिलाफ पाकिस्तान दूतावास के सामने BJP का प्रदर्शन, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग