नई दिल्ली: गुरुवार को झारखंड की चुनावी रैली में राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा पर 'रेप इन इंडिया' कहकर मोदी सरकार पर हमला किया. लोकसभा में आज शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन इसी मुद्दे पर सत्ताधारी दल की तरफ से महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से मांफी की मांग की. इतना ही नहीं बीजेपी की महिला महिला सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग भी पहुंच गईं.


महिला सुरक्षा के नाम पर मजाक चल रहा है?
2017 की रिपोर्ट के मुताबिक देश में रोज 89 महिलाएं रेप का शिकार होती हैं. हर घंटे देश मे 4 महिलाओं का बलात्कार होता है. देश में रेप के 87% केस अदालतों मे इंसाफ के लिए अब तक भटक रहे हैं ? लेकिन जिन्हें महिला सुरक्षा का समाधान देना है वो सिर्फ सियासी माइलेज लेने का मजाक करते नजर आते हैं.


महिला सुरक्षा पर सड़क से संसद तक आसमान पर उठाने वाले ये सांसद-मंत्री-नेता मजाक ही तो कर रहे हैं. क्योंकि रेप इन इंडिया कहने वाले राहुल की कांग्रेस के 16 सांसद महिला अपराध के आरोपी हैं. राहुल गांधी से महिला सम्मान पर माफी मंगवाती स्मृति ईरानी की बीजेपी के 21 सांसद महिलाओं के विरुद्ध अपराध के आरोपी हैं.


रेप इन इंडिया कहने वाले राहुल की कांग्रेस ने 5 साल में महिला अपराध के 46 आरोपियों को सांसद-विधायक का टिकट दिया है. राहुल से माफी मंगवाती स्मृति ईरानी की बीजेपी ने 5 साल में महिला अपराध के 66 आरोपियों को सांसदी-विधायकी का टिकट बांटा है. इसीलिए हर बार देश में कहीं बलात्कार के बाद महिलाएं सड़क पर समाधान मांगती रह जाती हैं. और सियासत संसद में मजाक करके कहती है.