ट्विटर ने दुनिया भर के लोगों को एक साथ जोड़ा है. यह न सिर्फ विचारों के आदान-प्रदान का मंच बन गया है बल्कि यह सूचना को रियल टाइम में प्रसारित करने का सबसे सशक्त माध्यम भी है. जब भी किसी बड़ी शख्सियतों को कुछ कहना होता है तो इसका सबसे पहले संदेश ट्विटर पर ही देते हैं. यही कारण है कि देश में आधिकारिक सूचना के लिए लोग बड़ी-बड़ी शख्सियतों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं. ट्विटर पर फॉलो होने वालों में सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का नाम आता है. मोदी न सिर्फ देश के लोकप्रिय पीएम हैं बल्कि ट्विटर पर भी उनके चाहने वाले सबसे ज्यादा हैं.
ट्विटर पर पीएम मोदी को देश-विदेश के 7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. ट्विटर पर फॉलो होने वाले शख्सियतों में पीएम नरेंद्र मोदी के आस-पास भी कोई भारतीय नहीं है. दूसरे नंबर पर फॉलो होने वाले अमिताभ बच्चन हैं जिन्हें4.58 करोड़ लोग फॉलो करते हैं यानी पीएम से लगभग ढाई करोड़ कम.
महानायक अमिताभ बच्चन के 4.58 करोड़ फॉलोअर
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद देश में सबसे ज्यादा महानायक को फॉलो किया जाता है. महानायक अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर 4.58 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. महानायक अक्सर ट्विटर के माध्यम से अपनी बातें रखते हैं. ज्यादातर उनके ट्विटर संदेश पोएटिक होते हैं. वे अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता को भी अक्सर ट्विटर पर पोस्ट करते हैं.
ट्विटर पर फॉलो होने वालों में तीसरा नाम किसी शख्सियत का नहीं बल्कि पीएमओ इंडिया का है. यानी देश के प्रधानमंत्री का कार्यालय. पीएमओ को ट्विटर पर 4.32 करोड़ लोग फॉलो कर रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है.
यहां देखिए ट्विटर पर फॉलो होने वाले टॉप-10 शख्सियतों की सूची
- नाम ट्विटर पर फॉलोअर्स
- नरेंद्र मोदी 7 करोड़
- अमिताभ बच्चन 4.58 करोड़
- पीएमओ 4.32 करोड़
- विराट कोहली 4.30 करोड़
- सलमान खान 4.26 करोड़
- शाहरूख खान 4.18 करोड़
- अक्षय कुमार 4.17 करोड़
- सचिन तेंदुलकर 3.57 करोड़
- ऋतिक रोशन 3.50 करोड़
- दीपिका पादुकोण 2.76 करोड़
- प्रियंका चोपड़ा 2.72 करोड़
ये भी पढ़ें-
Video: ओडिशा में सड़क की मरम्मत करते बच्चों का वीडियो वायरल, पत्थर इकट्ठे करके गड्ढों में डाले
PM मोदी के खिलाफ विपक्ष का कौन करेगा नेतृत्व? ममता ने कहा- सबकुछ परिस्थितियों पर निर्भर करेगा