अगर नोएडा में सस्ती जमीन पाने के चक्कर मैं हैं तो हो जाएं सावधान
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कीमती जमीन सस्ती जमीन दिलाने के लिए ठगों ने 'डायमंड सिटी' के नाम से एक वेबसाइट बना रखी है.
नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कीमती जमीन को सस्ते दाम पर देने का झांसा देकर हजारों लोगों से ठगी करने वाले दो इंजीनियरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. टाउन पुलिस सुप्रीडेंट अवनीश कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने हरौला गांव से अनुभव श्रीवास्तव और अमित कुमार पटेल को गिरफ्तार किया.
नोएडा में सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
पुलिस सुप्रीडेंट ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 21 डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड, अलग-अलग बैंकों के चेक बुक, लैपटॉप, 15 मोबाइल फोन, 6 मोबाइल सिम, 8,10,000 नकद बरामद किया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कीमती जमीन सस्ते दर पर देने का प्रलोभन देकर उनसे ठगी करते थे.
डायमंड सिटी के नाम से है ठगी करने वालों की वेबसाइट
अवनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अनुभव इंजीनियरिंग का छात्र है, जबकि अमित ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि इस काम के लिए इन लोगों ने डायमंड सिटी के नाम से एक वेबसाइट बना रखी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान हमें यह भी पता चला है कि इन लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदने बेचने वाली कुछ वेबसाइटों को हैक करके डाटा हासिल किया था.