शिलॉन्ग: मेघालय में एक डॉक्टर की कोराना वायरस के चलते मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला है. मेघायय के मुख्यमंत्री ने इस बात की सूचने सोशल मीडिया के पलेटफोर्म ट्विटर पर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘‘ मुझे यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि मेघालय में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए पहले शख्य का तड़के पौने तीन बजे निधन हो गया. उनके परिवार और परिजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’
वहीं मृतक डॉक्टर के परिजनों ने बात करते हुए बताया कि 69 साल के जॉन एल साइलो बेथनी अस्पताल में संस्थापक थे. जिनको सोमवार शाम कोरोना वायरस से संक्रमण बताया गया था. जिसके बाद उनका अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बीती रात पौने तीन बजे उनकी मौत हो गई.
आपको बात दें देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 11,439 जा पहुंची है, वहीं कोरोना से अपनी जान गवां ने वाले लोगों का आकड़ा 377 हो गया है.
ये भी पढ़े.
बढ़ सकती हैं तब्लीगी जमात की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया
लॉकडाउन 2 पर दिशानिर्देश जारी: चेहरा ढकना अनिवार्य, सभी तरह के यातायात पर रोक, थूकने पर जुर्माना
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर की मौत, राज्य में मौत का पहला मामला
एजेंसी
Updated at:
15 Apr 2020 02:23 PM (IST)
मेघालय में अस्पताल के संसथापक की कोरोना वायरस से मौत
राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ की मौत
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -