Doctors Strike: विरोध मार्च पर पुलिस के एक्शन से नाराज दिल्ली के रेजिटेंड डॉक्टर, देशव्यापी स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की धमकी
Neet-PG Counseling: नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प के बाद अब उनके संगठन FAIMA ने आज सुबह से 8 बजे से सभी स्वास्थ्य सेवाओं को बंद करने की धमकी दी है.
Resident Doctor's Protest: नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में प्रर्दशन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों की पुलिस से झड़प के बाद अब उनके संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है. देर रात जारी प्रेस रिलीज में एसोसिएशन ने रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा करते हुए देशभर में सभी तरीके की स्वास्थ्य सुविधाओं को मंगलवार की सुबह 8 बजे से बंद करने की बात कही है.
गौरतलब है कि नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान सोमवार को सड़क पर पुलिस और डॉक्टरों के बीच झड़प हो गई. दोनों पक्षों का दावा है कि उनकी ओर से कई लोग घायल हुए हैं. जिस पर रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज करते हुए सोमवार को सांकेतिक रूप से अपने 'एप्रन' लौटा दिए और सड़कों पर मार्च निकाला.
Federation of All India Medical Association (FAIMA) calls for complete withdrawal from all healthcare services across the country from 8 am on December 29 "in protest against brute force by Delhi Police against doctors." pic.twitter.com/lOPaGcx2oz
— ANI (@ANI) December 27, 2021
पिछले कई दिनों से जारी है विरोध प्रदर्शन
जिस वजह से केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग के डॉक्टरों के साथ ही दिल्ली सरकार के कुछ अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने साथी डॉक्टरों के समर्थन में काम करने से इनकार कर दिया. जिससे दिल्ली में मरीजों का इलाज प्रभावित हुआ है. उल्लेखनीय है कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FAIMA) पिछले कई दिनों से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कई डॉक्टरों को पुलिस ने "हिरासत में" लिया और उन्हें थाने लेकर गए. एसोसिएशन ने आगे कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के ऊपर बल प्रयोग किया, जिससे काफी संख्या में डॉक्टर्स घायल हो गए. एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल में पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए जारी प्रेस रिलीज में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है.
देशव्यापी हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना
डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल की घोषणा के बाद देशभर में मेडिकल सुविधाओं पर गंभीर असर पड़ने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान में मध्य दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने डॉक्टरों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता से इनकार किया है