Mukul Roy Health: मुकुल रॉय के डॉक्टरों ने बताई उन्हें है ये बीमारी, बेटे सुभ्रांशु ने भी किया दावा
Mukul Roy On BJP: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने बुधवार को कहा कि वह भगवा खेमे के सिपाही हैं और 2021 में टीएमसी में फिर से शामिल होने के बाद वह मानसिक रूप से कभी उससे जुड़े ही नहीं.
![Mukul Roy Health: मुकुल रॉय के डॉक्टरों ने बताई उन्हें है ये बीमारी, बेटे सुभ्रांशु ने भी किया दावा Doctor Claim Mukul Roy Health Condition Parkinson dementia BJP TMC West Bengal Mukul Roy Health: मुकुल रॉय के डॉक्टरों ने बताई उन्हें है ये बीमारी, बेटे सुभ्रांशु ने भी किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/a5a75f6e135b6335bad997ee9444893f1681919126512528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukul Roy Health: बीजेपी और टीएमसी में हमेशा पाला बदलते रहे मुकुल रॉय को पार्किंसंस और डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) है. उनकी पिछले महीने न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर को लेकर सर्जरी हुई थी. यह दावा रॉय के डॉक्टरों ने किया.
न्य़ूज एजेंसी पीटीआई ने बताया कि रॉय के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत पहले से बेहतर है, लेकिन मानसिक स्थिति को लेकर कुछ नहीं कह सकते. डॉ एस एन सिंह ने कहा कि रॉय का शारीरिक स्वास्थ्य पिछले महीने की तुलना में काफी बेहतर है. डिमेंशिया कभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं होता और उम्र बढ़ने के साथ समस्या बढ़ सकती है.
मुकुल रॉय के बेटे ने क्या कहा?
पूर्व विधायक और मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांग्शु ने कहा कि पिता कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से उबर चुके हैं लेकिन डिमेंशिया के कारण वो इस तरह के बयान दे रहे हैं. सुभ्रांग्शु ने कहा कि मैंने सुना है कि मेरे पिता ने क्या कहा. उन्हें इलाज की जरूरत है. उन्हें शारीरिक और तंत्रिका संबंधी समस्याएं हैं. जो लोग अपने राजनीतिक हितों के लिए मेरे पिता का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पिता बहुत ज्यादा बीमार हैं और वह डिमेंशिया तथा पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे हैं.
मुकुल रॉय क्या बोले?
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने बुधवार (19 अप्रैल) को कहा कि वह भगवा खेमे के सिपाही हैं और 2021 में टीएमसी में फिर से शामिल होने के बाद वह मानसिक रूप से कभी उससे जुड़े ही नहीं, इसलिए उससे इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है.
रॉय इससे पहले बीजेपी के लिए भविष्य में काम करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं. वो 2017 में बीजेपी में आ गए थे. फिर 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में जीते. हालांकि, वह चुनाव परिणाम के फौरन बाद टीएमसी में लौट गए. उन्होंने तब सदन की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था और तकनीकी रूप से वह अब भी बीजेपी विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- Mukul Roy On BJP: 'मैं हमेशा BJP के साथ था, अगर...', बोले विधायक मुकुल रॉय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)