नई दिल्ली: स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 जैसे अदृश्य दुश्मन से लड़ने के लिए पहले पायदान पर खड़े हैं. खासतौर से डॉक्टर पुलिस व सफाई कर्मी जो पॉजिटिव मरीजों से सीधे संपर्क में आते हैं. उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए और इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की. उसी एडवाइजरी के अनुसार काढ़ा बनाया जा रहा है.
जोधपुर के एक दंपत्ति डॉक्टर के द्वारा कोरोना योद्धाओं के लिए काढ़ा बनाया जा रहा है. रोजाना सुबह और शाम दोनों पति-पत्नी औषधियों से युक्त काढ़ा बनाते हैं और कोरोना हॉटस्पॉट में तैनात पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मियों को पिला रहे हैं.
भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर इस अदृश्य दुश्मन से नागरिकों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे ही एक डॉक्टर से हम आपको मिलवाते जो कि खुद घायल हैं लेकिन आज भी लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इनका नाम डॉ अनुराधा शर्मा हैं जो खुद एक गंभीर कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित है.
उनकी लगातार थेरेपी चल रही है. डॉ अनुराधा मौत से लड़ रही हैं लेकिन ऐसे समय में भी खुद के हौसले और कोरोना से लड़ाई के लिए इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए रोजाना सुबह काढ़ा बनाकर तैयार किया जाता है और फिर कोरोना योद्धाओं को दिया जा रहा है.