Assam: डॉक्टर की अजीबोगरीब करतूत, गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन, अविकसित बच्चा देख फिर लगा दिए टांके
Assam: असम के करीमगंज में एक डॉक्टर ने गर्भवती महिला का समय से पहले ऑपरेशन कर दिया और जब पेट में पल रहे बच्चे को अविकसित देखा तो वापस टांके लगा दिए.
![Assam: डॉक्टर की अजीबोगरीब करतूत, गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन, अविकसित बच्चा देख फिर लगा दिए टांके Doctor operated pregnant woman before delivery time stitches after seen an undeveloped child in assam Assam: डॉक्टर की अजीबोगरीब करतूत, गर्भवती महिला का किया ऑपरेशन, अविकसित बच्चा देख फिर लगा दिए टांके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/635b6642e9d8fce92a59910d4109a1b31662314334800124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assam News: असम के करीमगंज सिविल अस्पताल (Kareemganj Civil Hospital) में एक डॉक्टर की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. अस्पताल में एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ (Gynecologist) ने प्रसव के निर्धारित समय से करीब साढ़े तीन महीने पहले ही एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) का कथित रूप से ऑपरेशन कर दिया और जब उसे पता चला कि भ्रूण (Foetus) पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है तब उसने फिर से टांके लगा दिये. जब इसकी पोल खुली तो अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मामले में तथ्यों को सुनिश्चित कर लेने के लिए जांच करायी जा रही है.
डॉक्टर ने परिजनों को कहा- किसी को बताना नहीं
संबंधित डॉक्टर ने कथित रूप से इस मामले को दबाने का प्रयत्न किया और गर्भवती महिला के परिवार के सदस्यों से इसके बारे में किसी को नहीं बताने को कहा, लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब गर्भवती महिला मरीज का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तब उसके रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को इसके बारे में पता चल गया.
इस खुलासे के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा, ‘‘हमें ऐसी घटना के बारे में रिपोर्ट मिली है. हम तथ्यों को सुनिश्चित कर लेने के लिए जांच कर रहे हैं. डॉक्टर या किसी अन्य के दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही की जाएगी.’’
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय समिति गठित की गयी है और शुक्रवार को प्राथमिक रिपोर्ट सौंपी गयी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्राथमिकी रिपोर्ट गुवाहाटी में स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. हम पूर्ण रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’’
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप
परिवार के अनुसार गर्भवती महिला को तबीयत सही नहीं लग रही थी जिसके बाद उसे 21 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दो दिनों तक निगरानी में रखने के बाद डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराये बिना ही 23 अगस्त को उसका ऑपरेशन कराने का फैसला किया जबकि उसे पता था कि दिसंबर के प्रारंभ में वह बच्चे को जन्म देने वाली है.
उनका दावा है कि ऑपरेशन करने के बाद जब डॉक्टर को एहसास हुआ कि भ्रूण अभी अविकसित है तब उसने भ्रूण को अंदर छोड़कर टांके लगा दिये. उनका कहना है कि 31 अगस्त को महिला को छुट्टी दे दी गयी और डॉक्टर ने परिवार से कथित रूप से कहा कि वह इसके बारे में किसी न बताए.
महिला की हालत बिगड़ी, खुल गई डॉक्टर की पोल
परिवार के सदस्यों के मुताबिक घर लौटने के बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी और उसके पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को सारी बातें पता चल गयीं. उनके अनुसार तब उन लोगों ने अस्पताल प्रशासन के सामने यह विषय उठाया और प्रशासन ने जांच शुरू करवायी. महिला फिलहाल उसी अस्पताल में भर्ती है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि अल्ट्रासाउंड से पता चला है कि भ्रूण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने किया शिक्षकों का सम्मान, कहा- आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु
Teachers Day: शिक्षक दिवस से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी शिक्षकों को बधाई, कल करेंगी सम्मानित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)