Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में विरोध-प्रदर्शन कर रहे देश के कई राज्यों के डॉक्टर भले ही हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने लगे हों, लेकिन कोलकाता में डॉक्टर्स 15वें दिन शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को भी हड़ताल पर रहे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के हड़ताल वापस लेने के आग्रह को मानने से इनकार कर दिया है.
कोलकाता के डॉक्टरों का कहना है कि हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है, इसलिए हम काम पर नहीं लौटेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने न्याय वाले हिस्से को टाल दिया है. हमें यह नहीं भूलेंगे कि हमारी बहन को न्याय दिलाना मुख्य लक्ष्य है. वहीं, दूसरे डॉक्टर संगठनों जैसे यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन (UDAF), रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA), फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की भूमिका पर जताया संदेह
इस मामले में 22 अगस्त को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर राज्य सरकार पर सवाल उठाए. जस्टिस पारदीवाला ने फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस केस में इस तरह से काम किया, जो मैंने अपने 30 साल के करियर में नहीं देखा. कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह है. पुलिस की लापरवाही को देखते हुए कोलकाता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को यह केस CBI को सौंपा था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से 20 अगस्त को रिपोर्ट पेश करने को कहा था. अब इस केस की सुनवाई 5 सितंबर को होगी.
9 अगस्त को रेप के बाद कर दी गई थी हत्या
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हुए. डॉक्टर्स काम बंद कर हड़ताल पर चले गए. फिलहाल इस मामले का मुख्य आरोपी संजय रॉय पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें