भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रहें डॉक्टर ने अपनी कार को ही घर बना लिया है. दरअसल भोपाल के जेपी अस्पताल में पदस्थ डॉ. सचिन नायक इन दिनों अस्पताल में सेवाएं दे रहे है. कोरोना वायरस मरीज़ों का भी इलाज कर रहे है. डॉक्टर का कहना है कि परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए उन्होंने कार में रुकना उचित समझा.
भोपाल के इस डॉक्टर के इस समर्पण और त्याग की चर्चा हर तरफ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी डा. नायक के इस जज्बात की सराहना करते हुए ट्वीट किया है, "आप जैसे डॉक्टर कोविड 19 के विरुद्ध युद्ध लड़ रहे, मैं और पूरा मध्यप्रदेश आपका अभिनंदन करते है. इसी संकल्प के साथ हम सब निरंतर आगे बढ़ें, तो ये महायुद्ध हम और जल्दी जीत सकेंगे. सचिन जी, आपके जज्बे को सलाम! "
इसी तरह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी डा. नायक के जज्बे को सराहा और ट्वीट किया, "जांबाज डक्टर !!! कुछ इस तरह से कार में दिन गुजार रहे हैं हमारे जांबाज डक्टर. ये है डॉक्टर सचिन नायक, जो जेपी अस्पताल में कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में तैनात हैं. बीते कुछ दिनों से इन्होंने अपनी कार को ही अपना घर बनाया हुआ है."
ये भी पढ़े.
COVID-19: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- लॉकडाउन बढ़ाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं, कृपया अटकलें न लगाएं
Coronavirus: सुनील गावस्कर मदद के लिए आगे आए, दान दिए इतने लाख रुपये