चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार करने से कांग्रेस पार्टी को फायदा होगा या नुकसान ये तो 11 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तभी पता चलेगा, लेकिन उनके आक्रामक प्रचार के कारण स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ गई है. नवजोत सिंह सिद्धू ने 17 दिनों तक लगातार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया. इसके कारण उनके गले (वोकल कॉर्ड) में दिक्कत आ गई है. डॉक्टरों के मुताबिक सिद्धू के गले का वोकल कॉर्ड इतना खराब हो गया है कि उनकी आवाज जाने तक की स्थिति आ गई है.
डॉक्टरों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक को अगले पांच दिनों तक कंप्लीट रेस्ट लेने की सलाह दी है. सिद्धू के स्वास्थ्य में ये गिरावट उनके लगातार यात्रा और हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने के कारण हुई है. सिद्दू को डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी की बीमारी) है. इस बीमारी के कारण इंसान के एक या एक से अधिक अंगों में रक्त का थक्का बन जाता है. कांग्रेस नेता को डीवीटीअत्यधिक हवाई उड़ान के कारण ही है.
नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल अपने इलाज के लिए गए हुए हैं. वो कहां इलाज कहां करा रहे हैं इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्हें ठीक करने के लिए हर तरह के चेकअप किए जा रहे हैं. डॉक्टर सिद्धू को सांस संबंधी एक्सरसाइज और फिजियोथेरेपी के जरिए भी ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. सिद्धू केअब पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही पब्लिक लाइफ में फिर से लौटने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
PU छात्रसंघ चुनाव में JDU की जीत के क्या हैं मायने, तीन बड़ी बातें जिसका बिहार की राजनीति पर होगा असर
शिवसेना का योगी पर तंज, कहा- नाम तो बदले लेकिन राम मंदिर कब बनेगा ये नहीं बता रहे
देखें वीडियो-