नई दिल्ली: दिल्ली के देवली इलाके के दुर्गा विहार में रहने वाले डॉक्टर राजेंद्र सिंह की आत्महत्या की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. दुर्गा विहार में अपने घर की छत पर बने कमरे में फांसी लगाकर शनिवार सुबह डॉक्टर साहब ने आत्महत्या कर ली. इसका आरोप भी किसी और पर नहीं आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश झारवाल पर लगा है.


परिवार का आरोप है की डॉक्टर राजेंद्र सिंह की मौत के जिम्मेदार इलाके के विधायक प्रकाश झारवाल और उनके साथी कपिल नागर हैं. परिवार के मुताबिक डॉक्टर राजेंद्र सिंह के दिल्ली जल बोर्ड मे टैंकर चलते थे. प्रकाश लगातार डॉक्टर से इसके बदले पैसे लेता था. शुरुआत में तो काफी पैसा डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने प्रकाश झारवाल और उसके साथ कपिल नागर को दिया भी, लेकिन डिमांड लगातार बढ़ने पर डॉक्टर ने पैसा देना बंद कर दिया.


परिवार का आरोप- विधायक झारवाल ने डॉक्टर राजेंद्र सिंह के टैंकर दिल्ली जल बोर्ड से हटवा दिए 


परिवार के मुताबिक प्रकाश झारवाल और उनका साथी लगातार डॉक्टर राजेन्द्र सिंह को धमकी दे रहे थे. साथ ही पिछले तीन महीनों से डॉक्टर राजेंद्र सिंह के टैंकर दिल्ली जल बोर्ड से हटवा दिए और पिछली तीन महीनों की पेमेंट भी रुकवा दी. जो करीब 12 से 15 लाख रुपये थी. इसी के चलते डॉक्टर राजेन्द्र सिंह बेहद परेशान चल रहे थे. मौके पर जांच के दौरान पुलिस को कुछ सुसाइड नोट भी मिले हैं. जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.


क्या लिखा है सुसाइड नोट में


जांच के दौरान डॉक्टर राजेन्द्र सिंह के परिवार वालों ने एक सुसाइड नोट पुलिस को दिया है. जिसे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. नोट में लिखा है, " एमएलए प्रकाश जरवाल और उसका शातिर बदमाश कपिल नागर कहते हैं कि मेरे पापा चौधरी मनवीर नागर जो दिल्ली पुलिस में हैं तू हमारा क्या बिगाड़ सकता है.''


डॉक्टर ने लिखा है,'' अपना सब कुछ बेच कर दे चुका हूं. अब मेरे पास कुछ नहीं. केवल इन दरिंदों के डर से जीवन लीला समाप्त करना ही बचा है. कोई भी अपनी जान मजबूरी में देता है. मैं हार्ट का मरीज अब सब तरफ से टूट चुका हूं. इन लोगों ने मेरे साथ धोखा किया और खुद भला बनने के चक्कर में मुझे बदनाम कर दिया.''


आगे उन्होंने लिखा,'' एमएलए प्रकाश झारवाल कहता है कि अब तो मैं दिल्ली जल बोर्ड का मेंबर हूं. तुझे बर्बाद करके रहूंगा. यह लोग ही मेरी मौत के जिम्मेदार हैं एमएलए प्रकाश झारवाल और कपिल नागर."


ऑडियो भी आया सामने


विधायक प्रकाश झारवाल का धमकी भरा ऑडियो भी सामने आया है. डॉक्टर राजेन्द्र सिंह के परिवार का कहना है कि पिछले साल जुलाई के महीने में विधायक प्रकाश झारवाल ने फोन पर धमकी भी दी थी. जिसकी डॉक्टर के साथ काम करने वाले रेवाधर ने रिकॉर्डिंग कर ली थी. इसके बाद से विधायक और भी ज्यादा परेशान करने लगा था.


पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पायेगा की इस ऑडियो में आवाज किसकी है. डॉक्टर के परिवार ने सबूत के तौर पर फोन का ये ऑडियो भी पुलिस को दे दिया है.


बातचीत का अंश इस तरह है-


विधायक- हेल्लो- डॉक्टर राजेन्द्र सिंह है क्या
रेवाधर( डॉक्टर के पास काम करने वाला)- साहब तो नहीं हैं. साहब की तबीयत खराब है. घर पर हैं.
विधायक- क्या हुआ
रेवाधर- साहब की तबीयत खराब है. हार्ट की प्रॉब्लम है.
विधायक- फोन पर बात कर रहे हैं कि फोन पर बात करना भी बंद कर दिया.
रेवधार- नहीं वो घर पर हैं. फोन मेरे पास यहां पर है. आप कौन साहब बोल रहे हैं.
विधायक- एमएलए बोल रहा हूं. प्रकाश झारवाल
रेवाधर- जी सर. नमस्कार सर. मैं साहब से बात करा दूंगा.
विधायक- कल तक उनका फोन नहीं आया तो कह देना ऐसी तैसी हो जाएगी.
रेवाधर- अच्छा
विधायक- परलोक सिधार जाएंगे. अच्छा"


फिलहाल पुलिस ने परिवार की शिकायत पर एक्सटॉर्शन, आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही सुसाइड नोट को जांच के लिए भेज दिया है. इस मामले विधायक प्रकाश झारवाल अपने आप को बेकसूर बता रहे हैं. विधायक का दावा है की डॉक्टर राजेन्द्र सिंह करीब एक से डेढ़ करोड़ के कर्जे में थे. इसी के चलते उन्होंने ये कदम उठाया हो सकता है.


पढ़ें-


त्रिपुरा: लॉकडाउन में फंसे राजस्थान के दंपति ने नवजात बच्चे का नाम रखा 'लॉकडाउन'


सशस्त्र बलों के 15 लाख कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने पर ऐसे दिया जा रहा विशेष ध्यान