दिल्ली: डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा आप विधायक का नाम, पुलिस ने दर्ज किया मामला
दिल्ली में एक डॉक्टर का शव फंदे से लटका मिला है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में आप विधायक प्रकाश जरवाल का जिक्र किया है.
नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दुर्गा विहार इलाके में एक डॉक्टर ने शनिवार सुबह कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसने इसके लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए यह कदम उठाया. इसके बाद, पुलिस ने विधायक के खिलाफ जबरन धन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की पहचान राजेंद्र सिंह (52) के रूप में हुई है. उनका शव घर में फंदे से लटका पाया गया. पुलिस को सुबह लगभग छह बजकर 15 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिे इसकी जानकारी मिली.
जल आपूर्ति के व्यवसाय से भी जुड़े थे
सिंह के बेटे हेमंत ने पुलिस ने बताया कि उनके पिता 2007 से ही इलाके में एक क्लिनिक चलाते थे और दिल्ली जल बोर्ड के साथ जल आपूर्ति के व्यवसाय से भी जुड़े थे. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि आप विधायक जरवाल उसकी मौत के जिम्मेदार हैं.
डॉक्टर के बेटे ने लगाया आप विधायक पर आरोप
अधिकारियों ने कहा कि हेमंत की शिकायत पर जरवाल के खिलाफ जबरन धन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में कपिल नगर और नेब सराय पुलिस थाने में मामले दर्ज किये गए हैं. उन्होंने कहा कि शव को बाद में पोस्टमॉर्टम के लिे एम्स भेज दिया गया.
विधायक ने कहा मैं निर्दोष हूं
वहीं आप विधायक प्रकाश जरवाल ने कहा कि उन्होंने 8-10 महीने में ना तो सिंह से मुलाकात की और न ही उनसे बात की थी. विधायक ने कहा, "मुझे मीडिया के जरिए जानकारी मिली कि पानी के टैंकरों का काम करने वाले एक डॉक्टर ने सुसाइड नोट में मेरे नाम का जिक्र कर आत्महत्या कर ली. मैं निर्दोष हूं. मैनें पिछले 8-10 महीने में न तो उनसे मुलाकात की और न ही बात की."
उन्होंने कहा, "मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. मुझे पहले भी फंसाने की कोशिश की गई और अब भी वही कोशिशें की जा रही हैं. मैं अब भी वैसा ही करूंगा. मैं किसी भी तरह की जांच में पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हूं."
ये भी पढ़ें
बिहार में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, संपत्ति विवाद के चलते दिया गया वारदात को अंजाम
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में घर-घर जाकर अखबार और पत्रिकाएं पहुंचाने पर लगी रोक